प्रियंका चोपड़ा पर वेस्टर्न ड्रेस तो बहुत ज्यादा फबती है पर इंडियन सूट में भी वह बहुत सुन्दर लगती है.
(इमेज क्रेडिट- इन्स्टाग्राम)
अभी एक इंटरव्यू में प्रियंका ने खुलासा किया है कि वह पति निक से शुरुआत में बात आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी.
(इमेज क्रेडिट- इन्स्टाग्राम)
इसका कारण उन्होंने बताया - "मैं 35 साल की था और निक सिर्फ 25 साल के थे"
(इमेज क्रेडिट- इन्स्टाग्राम)
जब निक ने उसे मेसेज किया तब वह एक टॉक्सिक और कॉम्पलिकेटेड रिलेशन में थी.
(इमेज क्रेडिट- इन्स्टाग्राम)
निक ने प्रियंका को ट्विटर पर मेसेज किया और फिर उनकी फोन पर बातें होने लगी.
(इमेज क्रेडिट- इन्स्टाग्राम)
फिर 2 महीने डेट करने के बाद उन्होंने सगाई कर ली.
(इमेज क्रेडिट- इन्स्टाग्राम)
35 की उम्र में प्रियंका ने 25 साल के निक से शादी कर ली थी.
(इमेज क्रेडिट- इन्स्टाग्राम)
Lehenga Designs : मृणाल ठाकुर स्टाइल लहंगा फॉलो करें फिर सब आपको भी कहेंगे ‘कुड़िये नी तेरी वाईब आ’
यह भी देखें