एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा जब से एक रेस्टोरेंट के बाहर दिखे है तब से मीडिया में छाये हुए है.
(इमेज क्रेडिट- इन्स्टाग्राम)
मीडिया रिपोर्ट की माने तो दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे है और जल्द ही एक दुसरे से शादी करेंगे.
(इमेज क्रेडिट- इन्स्टाग्राम)
जब राघव से मीडिया ने इस बारे में पूछा तो बोले परिणीति पर नहीं राजनीति पर बात करें.
(इमेज क्रेडिट- इन्स्टाग्राम)
जब परिणीती से मीडिया ने इस बारे में पूछा तो वह अपना फेस साइड कर लेती है और शर्माने लगती है.
(इमेज क्रेडिट- इन्स्टाग्राम)
इतना ही नहीं आप पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा ने ट्वीट करके दोनों को बधाई तक दे दी है.
(इमेज क्रेडिट- इन्स्टाग्राम)
दोनों के फैन्स भी बहुत कंफ्यूज हो रहे है सोशल मीडिया पर पूछ रहे है -"शादी हुई या सगाई"
(इमेज क्रेडिट- इन्स्टाग्राम)
वैसे दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लगेगी हमें तो बहुत पसंद है और आपको ?
(इमेज क्रेडिट- इन्स्टाग्राम)
Lehenga Designs : मृणाल ठाकुर स्टाइल लहंगा फॉलो करें फिर सब आपको भी कहेंगे ‘कुड़िये नी तेरी वाईब आ’
Arrow
Learn more