दुल्हन को शादी के लिए क्या क्या शौपिंग करना चाहिए ?

शादी के दिन सभी का फोकस दुल्हन पर ही होता है और फिर दुल्हन के मन में भी परफेक्ट लुक लाने की चाह रहती है | उसके लिए मेन काम होता है अपनी शादी की शौपिंग | शादी की शौपिंग को लेकर उसे बहुत सी टेन्सन रहती है क्या खरीदना है जैसे कोनसे कपडे कोनसा मेकअप ये सब चीजे |

दुल्हन की शौपिंग देखने में दिलचस्प  लगती है पर ये होती बड़ी चीज है | कपड़ो से लेकर शूज तक , मेकअप से लेकर मेहंदी तक उसे सब में परफेक्ट बनना होता है, बनना भी क्यों नहीं क्योंकि इस दिन दुल्हन का राजकुमार जो आएगा उसे लेने | तो खैर आप चिंता मत करिये हमने ब्राइडल शौपिंग लिस्ट बनायी है जो आपको जरुर हेल्प करेगी –

Photo by Jacek Dylag on Unsplash

दुल्हन के कपड़े

दुल्हन के लिए मुख्य शौपिंग उसके वेडिंग डे के क्लोथिंग है, वह शादी के दिन कौनसा लहंगा पहनेगी | शादी में और भी बहुत से फंक्शन होते है जैसे मेहँदी, रिसेप्शन वगेरा इन सब के लिए क्या आउटफिट रहेगा, इसका चयन पहले ही कर लेना चाहिए | कुछ महंगे कपडे होते है जैसे लहंगा इन सब को खरीदना है या रेंट करना है इसका भी डीसाइड कर ले |

आराम दायक कपड़े

शादी में फंक्शन वगेरा ख़तम होने के बाद कम्फर्ट रहने के लिए कुछ आराम दायक कपड़े बहुत जरूरी होते है | इसके लिए आप आरामदायक पजामा जो कम्फर्ट हो वो ख़रीदे | ये सब कपड़े खरीदने के लिए आप अपने साथ अपनी फ्रेंड्स वगेरा को जरुर साथ में लेकर जाए अगर आप ऑनलाइन ख़रीद रहे है तो रिव्यु और रेटिंग जरुर देखें | (वैलेंटाइन वीक : हर रोमांटिक दिन को बनाएं अपने प्यार के लिए खास)

मेकअप

शादी हो और मेकअप ना हो कैसे हो सकते है , मेकअप से लड़कियों का गहरा रिश्ता होता है | जब आप अपनी वेडिंग की शॉपिंग कर रही हैं तो अपने लिए एक मेकअप किट जरूर रेडी कर लें जिसमें आई मेकअप, बेस मेकअप और लिपस्टिक से लेकर, मेकअप रिमूवर तक सभी एसेंशियल्स हों। आप इस किट में और भी जो आपको जरूरी लगे वो ऐड कर सकते है |

ज्वेलरी

श्रृंगार में ज्वेलरी का बहुत बड़ा रोल होता है, ये मानो कि ज्वेलरी ही एक दुल्हन को ब्राइडल लुक देती है | जब आप ज्वेलरी ख़रीदे तो अपनी आउटफिट के साथ जरुर मैच कर ले | ज्वेलरी सबसे महंगा आइटम होता है तो इसे खरीदने से पहले डिजाईन वगेरा और मटेरियल की कवालिटी जरुर चेक करें | अगर आप ब्राइडल लुक के लिए ज्वेलरी रेंट कर रहे है तो लेटेस्ट ट्रेंड या अपने ट्रेडिशन के हिसाब से ख़रीदे |

यदि आप कम से कम ज्वेलरी पहनना चाहते हैं, तो सॉलिटेयर इयररिंग्स या ब्रेसलेट जैसे सदाबहार आभूषणों की शौपिंग करें। यदि नहीं, तो आप कुंदन और सोने के नेकपीस का आप्शन चुन सकते हैं। इसके अलावा, आप फिंगर रिंग, कमरबंध या पायल भी खरीद सकते हैं। कुछ हेयर एक्सेसरीज भी जरूर खरीद लें।

पर्स और फुटवियर 

ब्राइडल के लिए मेन फुटवियर स्टाइलिश सैंडल और हील्स रहता है इसके अलवा आप आरामदायक चप्पल भी खरीद सकते है | इसके अलावा आप फंकी फ्लैट्स, वेज़ेस, पंप्स हील और जूती शामिल कर सकती हैं। इन्हें आप हर इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं ताकि जब भी आपको रेडी होना हो तो आप सोचना न पड़ें कि ‘अब क्या पहनू’। 

पर्स एक लड़की के लिए सदा से साथी रहा है जिसे वो सदा अपने साथ रखती है उसमें मेकअप थिंग्स से लेकर अपने पीरियड पैड्स को रखती है तो जब वो दुल्हन बन रही है तो फिर पर्स बहुत जरुर है | पर्स में आप मिनी मेकअप किट, पैड्स या जरूरी सामान या पैसे वगेरा रख सकते है |

परफ्यूम्स एंड डियो

अच्छा दिखना और अच्छा महकना किसे नहीं पसंद? इसीलिए अपनी ब्राइडल किट में एक इंटेंस और लॉन्ग लास्टिंग फ्रेगरेंस जरूर एड करें। इससे आप न केवल अच्छे महकेंगी बल्कि आपके आस-पास के लोग इंप्रेस भी होंगे।

पर्सनल हाइजीन और मेडिकल किट 

दुल्हन की शादी का सामान लेते समय कुछ पेन किलर, बैंडेज, पेन रिलीफ जेल और सैनेटरी नैपकिन रखना न भूलें। शादी के फंक्शन अक्सर बहुत थकाऊ होते हैं, जिनकी वजह से आपकी तबियत पर थोड़ा बहुत असर दिखाई दे सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपको अपने बैग में कुछ बेसिक दवाएं जरूर रखनी चाहिए।

अन्य

वेसे तो शादी की शौपिंग का कोई एंड नही आप जितनी मर्जी शौपिंग कर लो फिर भी आपको लगेगा ये चीज रह गयी | इन सब मुख्य चीजो के आलवा आप क्लासी लॉन्जरे, नाइटवेयर, क्लोद बैग्स, लास्ट मिनट फिक्सिंग किट, हैंडबैग्स एंड क्लच, बैंगल्स, घड़ियां, तौलिये ये सब ऐड कर सकते है |

तो फ्रेंड्स आपको ये पोस्ट कैसी लगी अपना फीडबैक हमें हमारे सोशल मीडिया पेजेज पर जरुर लिखें और अगर अच्छी लगी तो जरुर शेयर करें |

शादी की शौपिंग कब शुरू करें ?

शादी में बहुत काम होते है उन सब में मुख्य काम है शौपिंग | आप सबसे पहले शौपिंग की लिस्ट तैयार करें फिर प्रायोरिटी के हिसाब से शादी से कम से कम 15 दिन पहले शौपिंग करना शुरू कर दे | जिस चीज में ज्यादा समय लगेगा उसे पहले खरीदे जो हमें एजिली कही से भी मिल सकेगी उसे आप लास्ट में भी खरीद सकते है |

शादी की शौपिंग कहाँ से करें ?

शादी की शौपिंग में हमें अच्छी कवालीटी और जो अच्छा दिखे ऐसा सामान खरीदना होता है | शादी की शौपिंग आप अपने लोकल मार्किट में ट्रस्टेड शॉप या मॉल से करें या फिर आप अच्छी ई-कॉमर्स साईट या ऐप से भी कर सकते है |