कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी शादी के फंक्शन 5 फरवरी से शुरू हो जायेंगे. कपल्स ने शादी के लिए राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को बुक किया है. इसके लिए कपल्स ने लगभग 100 से 125 मेहमानों को न्यौता दिया है.
शादी किसी लड़की की लाइफ में सबसे खास दिन होता है उस दिन वह अपने राजकुमार के लिए सजती है सवरती है. शादी पर दुल्हन की शौपिंग सबसे खास होती है. शोपिंग में लहंगे का सबसे बड़ा रोल होता है रोल हो भी क्यूँ ना वही तो एक लड़की को दुल्हन का रूप देता है.
सोशल मीडिया पर कपल का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस विडियो से फैन्स ने अनुमान लगाया है कि वह सेलेब्रिटी डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हुआ लहंगा पहनने वाली है. विडियो में वह डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा से मिलने पहुंची है.
वही सिद्धार्थ भी शादी से पांच दिन पहले तैयारियों के लिए अपने होमटाउन दिल्ली पहुंच चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही सिद्धार्थ फॅमिली के साथ जैसलमेर जाने वाले है और शादी की तैयारियों को खुद हैंडल करने वाले है.
कई सेलिब्रिटीज ने पहना अपनी शादी में मनीष का डिज़ाइन किया ऑउटफिट
बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने अपनी शादी में मनीष का डिज़ाइन किया हुआ ऑउटफिट पहना है. जिसमे बहुत सी एक्ट्रेस है जैसे करीना कपूर, उर्मिला मातोंडकर, प्रीति जिंटा, करिश्मा कपूर, आमना शरीफ, जेनेलिया डिसूजा और भी लिस्ट बहुत लम्बी है.
सेलिब्रिटीज शादी के फेरों के साथ साथ इनकी डिज़ाइन की हुयी ड्रेस शादी के रेसिप्सन या अन्य फंक्शन जैसे मेहँदी वगेरा में भी पहनते है.
मुंबई की वेडिंग प्लानर कंपनी करेगी शादी को हैंडल
इस सेलेब्रिटी शादी को मुंबई की वेडिंग प्लानर कंपनी हैंडल करेगी. होटल की मैनेजमेंट द्वारा शादी में आने वाले गेस्ट्स की प्राइवेसी रखने में सावधानी रखी जा रही है. शादी के लिए जैसलमेर का पैलेस सूर्यगढ़ 4 से 8 फरवरी तक बुक हो चुका है. इस पैलेस की अलग अलग जगह पर सभी फंक्शन जैसे हल्दी, संगीत, फेरे, मेहँदी आदि का सेट बनाने का काम शुरू हो चूका है.
कियारा आडवाणी के बारे में
2021 में आई फिल्म ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ और कियारा ने साथ काम किया है. सिद्धार्थ एक्टर रोहित शेट्टी की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आएंगे वहीं कियारा जल्द ही ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देंगी. (यह भी पढ़ें – Dulhan Lehenga Design : कियारा ने पहना एम्प्रेस रोज लहंगा, एक दूजे के हुए सिड-कियारा शेयर की खूबसूरत तस्वीरें)