नाओमिका सरन : सिंपल रेड सूट में बड़ी हीरोइन को पीछे छोड़ रही है लड़की, नानी डिंपल कपाड़िया की तरह फिल्मों में कब आ रहे हो बोले फैन्स

इन दिनों सोशल मीडिया पर दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के साथ एथनिक वियर में सिंपल लुक में फोटो वायरल हो रही है. यह लड़की कोई और नहीं बल्कि उनकी नातिन नाओमिका सरन है. नाओमिका सरन की माँ का नाम रिंकी खन्ना है जोकि बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना की बहन है.

हाल ही में नाओमिका सरन के स्कूल ग्रेजुएट का एक फंक्शन था वो गुरुग्राम के एक स्कूल से ग्रेजुएट हुई हैं. उनके इस फंक्शन में उनकी नानी डिंपल कपाड़िया शामिल हुयी. नाओमिका ने अपने इन्स्टाग्राम पर इस फंक्शन की फोटोज शेयर की है और लिखा है -“मेरी तरफ से मेरे पसंदीदा लोगों के साथ ग्रेजुएशन“. एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने हाल ही में फिल्म पठान में काम किया था जोकि अपनी सफलता को लेकर चर्चा में है. उनके पठान में काम की खूब तारीफ हो रही है.

नाओमिका को बॉलीवुड के काफी सेलिब्रिटीज ने बधाई दी है जैसे कि मासी ट्विंकल खन्ना,  नव्या नवेली नंदा, श्वेता बच्चन, सोनाली बेंद्रे और भी बहुत से सेलेब्रिटी है.

नाओमिका सरन के सिंपल एथनिक लुक ने फैन्स का जीता दिल

सादगी सबको पसंद आती है, सिम्प्लिसिटी सबका दिल जीतती है. नाओमिका ने इस फंक्शन में एथनिक लुक लिया है जिसमें उसने रेड कलर का सूट, सफ़ेद पायजामा और सफ़ेद दुप्पटा पहना है. इस लुक में वह बहुत ही सुन्दर लग रही है.

Instagram

आरव कुमार (अक्षय कुमार) के साथ चर्चा में रही नाओमिका की फोटो

कुछ समय पहले आरव कुमार यानी अक्षय कुमार के बेटे की एक फोटो सामने आई थी जिसमें उनके साथ नाओमिका थी. फिर मीडिया पड़ताल के बाद पता चला वो उनकी मासी की लड़की यानि उनकी बहन है. इस फोटो में उन्होंने गले में नेकलेस पहना था. नाओमिका ने व्हाइट ड्रेस और आरव ने इंडिगो शर्ट पहनी थी. यह फोटो खूब चर्चा में रही थी और फेंस का काफी रिएक्शन आया था.

नाओमिका सरन : सिंपल रेड सूट में बड़ी हीरोइन को पीछे छोड़ रही है लड़की, नानी डिंपल कपाड़िया की तरह फिल्मों में कब आ रहे हो बोले फैन्स
Instagram

नाओमिका सरन की माँ रिंकी खन्ना है जिनकी शादी बिजनेसमैन समीर सरन से हुयी है. रिंकी खन्ना ने 1999 में ‘प्यार में कभी कभी’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, फिर उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ दिया. उनका फ़िल्मी करियर बहुत ही छोटा रहा है. इस समय वे लन्दन में अपनी फॅमिली के साथ रहती है. (यह भी पढ़ें – दीपिका पादुकोण : प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहना फ्लोरल ड्रेस जिसने जीता फैन्स का दिल)

नाओमिका सरन के बारे में

निक नामनाओमि
जन्म दिनांक19 अक्टूबर , 2004 (लन्दन इंग्लैंड)
माता पिता पिता – समीर सरन
माता – रिंकी खन्ना
कजनआरव कुमार भाटिया
नितारा कुमार भाटिया
नानी / नाना डिंपल कपाड़िया / राजेश खन्ना
स्कूलश्री राम स्कूल मोलसरी (गुरुग्राम)
अंकलअक्षय कुमार
आंटट्विंकल खन्ना
जोडिएकलिब्रा
धर्म हिन्दू

नाओमिका का यह एथनिक लुक फेंस बहुत जबरदस्त लगा है उन्होंने कहा “आप बॉलीवुड में कब एंट्री ले रही हो “. इसके साथ कुछ ऐसे भी कमेंट आये है जैसे “आप नानी के साथ बहुत ही शानदार लग रही है “. एक अन्य यूजर ने लिखा “देखकर बहुत ख़ुशी होती है जब अब्छे स्कूल फंक्शन में एथनिक ड्रेस पहनते है ” (यह भी पढ़ें – पूजा बनर्जी : पन्ना साड़ी में शेयर की इन्स्टा पर तस्वीर, मां बनने के बाद अब ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ सीरियल से टीवी में वापसी)

तो फ्रेंड्स नाओमिका ने तो एथनिक ड्रेस पहन कर देसी लुक में फेंस का दिल जीत लिया है. और अब आप कब ट्राई कर रही हो एथनिक वियर