प्रपोज यानी आपकी लाइफ का सबसे रोमांटिक दिन | इस दिन आप जिस इंसान से प्यार करते है उनके साथ एक रिश्ते में बंधने वाले हो | जैसा की आपकी जिंदगी में ये दिन बहुत ख़ास है तो आप इस दिन प्यारी सी ड्रेस पहनते हो , अच्छा सा मेकअप भी करते हो | पर एक चीज भी इम्पोर्टेन्ट है वो है प्रपोज रिंग |
तो जब वो दिन खास है, वो इंसान खास है और वो रिंग भी खास है , ऐसे में माइंड में बहुत सारे कनफूजन तो होंगे ही रिंग को खरीदते समय | आइये जान लेते है कुछ टिप्स जो आपको रिंग खरीदते टाइम जरुर हेल्प करेंगे –
# डिजाईन का रखें ध्यान
आपको अपने पार्टनर की पसंद ना पसंद का पता होता है तो आप अपने पार्टनर की पसंद के अनुसार ही रिंग का चयन करें क्योंकि आप ये रिंग उनके लिए ही खरीद रहे हो | आप डिजाईन के लिए इन्टरनेट पर या अपने लोकल मार्केट में स्टोर पर जाके पता कर सकते हो | वहाँ आपको बहुत सारे डिजाईन मिल जायेंगे जैसे – पीयर कट डिजाइन, थ्री स्टोन एमरल्ड रिंग, रोज गोल्ड रिंग, फ्लावर शेप, ब्लू टोपाज़ रिंग, क्लासी गोल्ड रिंग, स्पार्कलिंग सिल्वर रिंग , क्लासी गोल्ड रिंग और भी दुनिया भर के डिजाईन
सबसे जरूरी होता है कि कोई चीज दिखती कैसी है इसलिए डिजाईन का बहुत बड़ा रोल होता है रिंग सलेक्शन में | अगर डिजाईन अच्छा हो तो वो अलग ही अट्रेक्ट करता है जब किसी की पहली नज़र उस पर पडती है |
# अपना बजट सेट करें
प्यार की तुलना कभी पैसों से नही की जा सकती इस लिए रिंग खरीदने से पहले अपना बजट सेट कर ले | डिजाईन का हल्का सा आईडिया लेकर आप अपना एक बजट फिक्स कर ले ताकि कही फजूल खर्ची ना हो | अपने प्यार को इम्प्रेस कर के लिए बजट से ज्यादा महँगी रिंग न ख़रीदे , वो आपके साथ रिश्ते में आने वाले है | आप प्यार से उनको जो भी देंगे वे एक्सेप्ट करेंगे |
# मेटल का सलेक्शन
ऑफलाइन स्टोर या ऑनलाइन या आपके लोकल मार्केट में रिंग के लिए आपको बहुत सारी मेटल मिल जाएगी जैसे – सिल्वर, गोल्ड , पलेटीनम या और भी आर्टिफीसियल टाइप गोल्ड या सिल्वर | आप अपने डिजाईन और बजट के अनुसार मेटल का चुनाव कर सकते है |
# स्टोन या रत्न वगेरा भी लगवा सकते है
मार्केट में बहुत से आकर्षक रत्न जैसे पन्ना, रूबी, हीरा ये सब मिल जायेंगे आप अपने बजट के अनुसार इनका चयन भी कर सकते है | इसमें आप अपने पार्टनर की पसंद के अनुसार स्टोन या रत्न लगवा करके रिंग को ओर भी अट्रेक्टिव बना सकते है |
# अन्य टिप्स
-अगर ऑनलाइन खरीद रहे है तो वेबसाइट या ऐप ऑथेंटिक होनी चाहिए ये आप पहले चेक कर ले | उस वेबसाइट या ऐप के आप रीवियुज वगेरा आप देख सकते हो | रिंग आर्डर करते टाइम उसके डिजाईन , मेटल और सब इम्पोर्टेन्ट जानकारी प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन से पढ़ ले | आप प्रोडक्ट के इमेजेज और विडोज भी चेक कर सकते है |
-अगर रिंग सोने की है तो हॉलमार्क का खास ध्यान रखें
-अपने पार्टनर की अंगुली के साइज़ का आईडिया जरुर ध्यान में रखें
-अगर आप लोकल मार्केट या ऑफलाइन स्टोर से खरीद रहे है तो अपने फ्रेंड्स या ऑनलाइन गूगल से उनके रीव्युज भी पढ़ सकते है|
तो उम्मीद करती हूँ ये पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी | ऐसे ही ओर पोस्ट के लिए आप हमारी वेबसाइट teejjo.com पर जरुर विजिट करें | आप हमे हमारे सोशल मीडिया पजेज पर भी फॉलो कर सकते है जिनके लिंक आपको यहाँ मिल जायेंगे |
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर यहाँ फॉलो कर सकते है – > Instagram | Facebook | Pinterest | Youtube | Twitter | Koo | Sharechat | Telegram