महिलाएं इन्टरनेट पर साड़ी के नये नये डिज़ाइन देखती रहती हैं, उन्हें हमेशा ट्रेंडिंग फैशन फॉलो करना पसंद होता हैं. बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी मूवी प्रमोशन या कोई पब्लिक फंक्शन या पार्टीज वगेरा में बहुत से अमेजिंग डिज़ाइन में साड़ी को ट्राई करती रहती हैं क्योकिं उनके ट्रेंड बहुत ही शानदार होते हैं तो हम भी उन्हें फॉलो करना चाहती हैं. इस पोस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के कुछ साड़ी डिज़ाइन के बारे में बात करने वाले हैं-
डिजिटल प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी
👉 कृति की यह साड़ी डिजिटल प्रिंटेड हैं जिसका फ़ैब्रिक जॉर्जेट है. इसका डिज़ाइन ब्लॉक प्रिंटेड और पूरी साड़ी डिजिटल प्रिंटेड हैं, इसका बेसिक कलर सफ़ेद है. आप इस साड़ी को स्टाइलिश कैज़ुअल लुक पाने के लिए पहन सकती हो. कृति ने इसे अपनी मूवी भेडिया के प्रमोशन के दौरान पहनी थी.
लाल सेक्विन साड़ी
👉कृति इस रेड शीयर सेक्विन साड़ी में काफी अट्रेक्टिव लग रही हैं, इसका बॉर्डर काफी डिटेल्ड हैं और इसके साथ स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहना हुआ है जो उसे बोल्ड लुक प्रदान कर रहा हैं. यह साड़ी इंडियन ट्रेडिशनल ब्रांड फाल्गुनी शेन पीकोक की है. (यह भी देखें – Simple Arabic Mehndi Design : ये सिंपल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों को बनाएंगे टिप टॉप)
ब्लैक शीयर साड़ी
👉यह धारीदार पैटर्न में सेक्विन और बीड्स एम्ब्रॉएडरी वाली ब्लैक शीयर साड़ी हैं जिसके पल्लू पर कंट्रास्ट बीड वर्क किया हुआ है. इस फैब्रिक नेट और पॉलिएस्टर साटिन हैं. इस टाइप की साड़ी को ज्यादातर फंक्शन या शादी वगेरा में भी पहना जाता हैं. (यह भी पढ़ें – Indian Ethnic Wear : सारा तेंदुलकर इन इंडियन एथनिक वियर में लगती है देसी कुड़ी, शुभमन गिल के वेलेंटाइन डे पोस्ट से सामने आया दोनों का कनेक्शन)
डिज़ाइनर जॉर्जेट साड़ी
👉यह क्लासिक शीयर साड़ी अपने अनोखे आइस-ब्लू शेड के कारण अमेजिंग लुक दे रही है इस डिजाइनर जॉर्जेट साड़ी में सफेद कढ़ाई के साथ जटिल सीक्विन डिटेलिंग के साथ सिल्वर बॉर्डर हैं. इसके एम्बेलिश्ड ब्रालेट-स्टाइल ब्लाउज़ में एक प्लंजिंग नेकलाइन और मैचिंग सेक्विन वर्क और सफ़ेद कढ़ाई की हुयी हैं. उन्होंने प्लीटेड पल्लू के साथ क्लासिक ट्रेडिशनल स्टाइल में अपनी साड़ी को मैच किया हैं. (यह भी पढ़ें – ये 26 साड़ी डिज़ाइन आपको इस 26 जनवरी पर देंगे फॉर्मल लुक)
आइवरी सिल्क साड़ी
👉इस सिल्क की प्लेन साड़ी में बॉर्डर को फॉयल प्रिंटेड किया गया हैं और उस पर गोल्डन फूलों के रूप में काम किया हुआ हैं. इसके साथ ड्रेप के समान शोल्डरलेस ब्लाउज पहना हुआ हैं. यह मोहम्मद अजहर साड़ी कृति पर बहुत ही शानदार लग रही हैं. ( यह भी पढ़ें – Lehenga Designs : मृणाल ठाकुर स्टाइल लहंगा फॉलो करें फिर सब आपको भी कहेंगे ‘कुड़िये नी तेरी वाईब आ’ )