Simple Arabic Mehndi Design : ये सिंपल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों को बनाएंगे टिप टॉप

कोई फंक्शन हो या कोई त्योहार इन ख़ुशी के मौकों पर मेहंदी तो जरुर लगेगी ही, चाहे हम इसे अपने हाथों पर खुद लगायें या किसी आर्टिस्ट से लगवाएं. इस मेहंदी लगवाने से पहले हम मेहंदी डिज़ाइन का बहुत ख्याल रखते हैं. इसके लिए हम इन्टरनेट पर बहुत से डिज़ाइन देखते हैं. आजकल इन्टरनेट पर अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन की बात होती हैं, सुना तो बहुत हैं इसके बारें में हमने पर असल में है क्या ये अरेबिक डिज़ाइन.

अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन का पैटर्न सिंपल होता है यह हाथों पर कम स्थान घेरती हैं और इसके डिज़ाइन पैटर्न बिखरे हुए होते हैं. इसमें हाथों पर बहुत से पैटर्न बनाये जाते हैं जैसे फूलों, पत्तियों, बेलों, पक्षियों आदि. इस डिज़ाइन में कम मेहंदी का उपयोग होता हैं और ये उन महिलाओं द्वारा चुने जाते है जिन्हें मिनिमलिस्ट डिज़ाइन पसंद हैं. इंडियन ट्रेडिशनल मेहंदी डिज़ाइन में पुरे हाथों पर मेहंदी लगायी जाती है जबकि इसमें हाथ के कुछ भाग पर ही. तो आइये कुछ अरेबिक मेहंदी के डिज़ाइन देख लेते हैं-

👉इंडो अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन

Simple Arabic Mehndi Design : ये सिंपल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों को बनाएंगे टिप टॉप
instagram

यह एक पैटर्न डिज़ाइन हैं जिसे आप खास फंक्शन पर ट्राई कर सकती हो. इस डिज़ाइन को बनाने में कम समय और कम मेहंदी लगती हैं.

👉फ्लोरल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन

Simple Arabic Mehndi Design : ये सिंपल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों को बनाएंगे टिप टॉप
instagram

यह डिज़ाइन कलाई तक आपके हाथों की शोभा बढ़ाता हैं, इसे आप नाईट पार्टी या किसी स्पेशल फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हो. यह डिज़ाइन स्टेन्सिल की मदद से भी आसानी से बनाया जा सकता हैं.

👉मिनिमलिस्ट अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन

Simple Arabic Mehndi Design : ये सिंपल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों को बनाएंगे टिप टॉप
instagram

ये उन महिलाओं के लिए सही रहती हैं जिन्हें कम कम मेहंदी लगाना पसंद है और किसी फैंसी डिज़ाइन में मेहंदी लगवानी हो. इसकी खास बात ये है कि यह कम जगह पर एक सुन्दर से पैटर्न में हाथों में सुन्दरता ला देती हैं. इसमें ज्यादातर बेल के डिज़ाइन होते हैं.

👉अरेबिक स्टाइलिश मेहंदी डिज़ाइन

Simple Arabic Mehndi Design : ये सिंपल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों को बनाएंगे टिप टॉप
instagram

👉फैंसी अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन

Simple Arabic Mehndi Design : ये सिंपल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों को बनाएंगे टिप टॉप
instagram

यह डिज़ाइन उन गर्ल्स के लिए बेस्ट रहेगा जो वेस्टर्न वियर पहनती हैं, इस डिज़ाइन को अपने खास फंक्शन या बर्थडे पार्टी वगेरा पर भी ट्राई कर सकती हैं. (यह भी देखें –Full Hand Mehndi Designs 2023 : ये फुल हैंड मेहंदी डिज़ाइन है आपके हर फंक्शन के लिए )

👉सेलेब्रिटी अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन

Simple Arabic Mehndi Design : ये सिंपल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों को बनाएंगे टिप टॉप
instagram

👉मोतिफ अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन

Simple Arabic Mehndi Design : ये सिंपल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों को बनाएंगे टिप टॉप
instagram

इस डिज़ाइन को आप लाइफ के बेहद खास मौके जैसे एनिवर्सरी, करवा चौथ इन पर ट्राई कर सकती हो. इसमें दोनों हाथों को मिलाकर एक कम्पलीट डिज़ाइन बनता हैं.

👉सिंपल पैटर्न अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन

Simple Arabic Mehndi Design : ये सिंपल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों को बनाएंगे टिप टॉप
instagram

इसमें सिंपल फूलों का एक पैटर्न फॉलो होता है जोकि हाथों की उँगलियों से लेकर कलाई तक जाता हैं. इसमें डिज़ाइन का स्टाइल थोडा डार्क होता हैं.

👉लेटरल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन

Simple Arabic Mehndi Design : ये सिंपल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों को बनाएंगे टिप टॉप
instagram

👉लीफ ब्रांच अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन

Simple Arabic Mehndi Design : ये सिंपल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों को बनाएंगे टिप टॉप
instagram

तो फ्रेंड्स ये हैं कुछ सिंपल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन, अगर आपको पसंद आये तो जरुर शेयर करें. ऐसे ही और पोस्ट्स के लिए डेली विजिट करते रहें आपकी अपनी साईट तीजो डॉट कॉम पर 🔔

FAQs

अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन क्या होता हैं ?

अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन एक पैटर्न डिज़ाइन होता है जो हाथों पर कम स्थान घेरती हैं और इसके डिज़ाइन पैटर्न बिखरे हुए होते हैं. इसमें हाथों पर बहुत से पैटर्न बनाये जाते हैं जैसे फूलों, पत्तियों, बेलों, पक्षियों आदि. इस डिज़ाइन में कम मेहंदी का उपयोग होता हैं.

2023 में मेहंदी के कौनसे डिज़ाइन फेमस हैं ?

2023 में बहुत से मेहंदी डिज़ाइन ट्रेंडिंग में चल रहे हैं जैसे ब्राइडल, मोतिफ, मंडला, जाल, अरेबिक, फ्लोरल पैटर्न, ज्योमेट्री पैटर्न, बेल ब्रांच पैटर्न, गोल टिकी, सर्किल पैटर्न आदि