इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को कौन नहीं जानता, वह क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट करने की बातों को लेकर हमेशा मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहती हैं. उनके इन्स्टा पोस्ट हमेशा फैन्स को पसंद आते हैं खास करके जिसमें उसने इंडियन एथनिक वियर पहन रखा हो. उनका देसी लुक तो हर फैन को दीवाना बना देता हैं तो शुभमन गिल गिल को क्यों नहीं.
आज इस पोस्ट में हम सारा तेंदुलकर के कुछ इंडियन एथनिक वियर की बात करने वाले हैं. जोकि इस प्रकार हैं –
ग्रीन बंधानी प्रिंटेड ग्रीन शरारा सेट
इसमें सारा ने अनीता डोंगरे के होमेज कलेक्शन का ग्रीन बंधानी प्रिंटेड ग्रीन शरारा सेट पहना हुआ हैं. यह फोटो शूट राजस्थान के शानदार सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में किया गया. अनीता डोंगरे द्वारा ‘होमेज’ में हाथ से पेंट की हुई पिचवाई, सिग्नेचर गोटा पट्टी, हाथ से बुनी बनारसी, और बंधानी इन सब को फीचर किया हुआ हैं.
पेस्टल शेड कुर्ता
राखी के फेस्टिवल पर सारा इस पेस्टल शेड कुर्ता में जिसके साथ उन्होंने एक बिंदी लगा रखी हैं इस लुक में वह बहुत ही क्यूट लग रही हैं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने एक Caprese Girl का हैण्ड बैग कैरी किया हुआ हैं जो कि उनके भाई ने उन्हें गिफ्ट किया था.
ऑरेंज शरारा सेट
गोवा के एक शादी के फंक्शन में सारा ने यह ऑरेंज शरारा सेट पहना था. गोपी वैद के इस कलेक्शन में वह बहुत ही सुन्दर लग रही हैं और उनकी यह स्माइल उनके इस देसी लुक को चार चाँद लगा रही हैं.
शुभमन गिल से कनेक्शन
क्रिकेटर शुभमन गिल अपनी बल्लेबाज़ी के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी मीडिया में बने रहते हैं. पहले उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जोड़ा जा रहा था. अब इन्टरनेट पर सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जिससे फैन्स आईडिया लगा रहे कि दोनों डेट कर रहे हैं.
वैलेंटाइन डे के दिन शुभमन गिल ने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें वह लन्दन के एक रेस्तरां में कॉफी पी रहे हैं और इस पोस्ट का कैप्शन -“फिर से क्या दिन है?”. वहीं जुलाई 2021 में सारा ने शुभमन के इस फोटो के सेम बैकग्राउंड वाली अपनी फोटो अपने इन्स्टा पर शेयर की थी तो इस कनेक्शन की वजह से फैन्स कयास लगा रहे है कि दोनों डेट कर रहे हैं. (यह भी पढ़ें – Simple Arabic Mehndi Design : ये सिंपल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों को बनाएंगे टिप टॉप)
सारा तेंदुलकर के बारे में
नाम | सारा तेंदुलकर |
जन्मतिथि | 12 अक्टूबर 1997 |
स्कूल | धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई |
महाविद्यालय | यूनिवर्सिटी कॉलेज, लन्दन |
परिवार | पिता – सचिन तेंदुलकर (पूर्व भारतीय क्रिकेटर) माता – अंजलि तेंदुलकर (डॉक्टर) भाई – अर्जुन तेंदुलकर (क्रिकेटर) |
शौक | पढ़ना, संगीत सुनना, फिल्में देखना |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
राशि | तुला |
धर्म | हिन्दू |