Dulhan Lehenga Design : कियारा ने पहना एम्प्रेस रोज लहंगा, एक दूजे के हुए सिड-कियारा शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के ‘सूर्यगढ़ पैलेस’ में शादी रचा ली हैं. बॉलीवुड की इस जोड़ी को फैन्स का सदा ही प्यार मिलता रहा हैं. जब दोनों की शादी की फोटोज सामने आई है तो पुरे इन्टरनेट पर वायरल सी हो गयी हैं. बॉलीवुड और बिजनेस जगत की कई हस्तियाँ और उनके फैन्स उन्हें बहुत सी बधाईयाँ दे रहे हैं. दोनों की वेडिंग ड्रेस काफी पसंद की जा रही हैं जिसमें कियारा ने अपने प्यार सिद्धार्थ की शेरवानी से मैचिंग लहंगा पहना हुआ हैं. आइये जानते है डिटेल में कियारा के लहंगे के बारे में-

Dulhan Lehenga Design : कियारा ने पहना एम्प्रेस रोज लहंगा, एक दूजे के हुए सिड-कियारा शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Instagram

कियारा ने अपने इन्स्टा पर शादी की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है – ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है.. हमें आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए ❤️🙏

कियारा का लहंगा मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से एम्प्रेस रोज़ लहंगा हैं जिसमें बारीक कढ़ाई की गयी हैं. लहंगे में रोमन आर्किटेक्चर की जटिल कढ़ाई का विवरण है, जो गुंबदों के इस शहर के लिए नवविवाहितों के विशेष प्रेम से इंस्पायर हैं. इस लहंगे में असली स्वारोवस्की क्रिस्टल एक विशिष्ट चमक लाकर इसकी सुन्दरता में चार चाँद लगाता हैं. कियारा ने अपने लहंगे को मैचिंग हैवी एम्बेलिश्ड चोली और शाइन दुपट्टे के साथ पहना हुआ हैं. हम उनके पूरे आउटफिट को स्वारोवस्की क्रिस्टल से एम्बेलिश्ड देख सकते हैं, जिसने कियारा को एक शानदार दुल्हन का लुक प्रदान किया हैं.

Dulhan Lehenga Design : कियारा ने पहना एम्प्रेस रोज लहंगा, एक दूजे के हुए सिड-कियारा शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
instagram

कियारा ने अपने दुल्हन लुक को फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से रेयर जाम्बियन एमराल्ड से सजी डायमंड ज्वेलरी के साथ मैच किया था. कियारा की ज्वेलरी में एक चौड़ा नेकपीस, मैचिंग स्टड इयररिंग्स, कड़ा और एक मांग टीका शामिल था और उनके स्लीक गोल्ड मंगलसूत्र में काले मोतियों से बना डिज़ाइन था.

Dulhan Lehenga Design : कियारा ने पहना एम्प्रेस रोज लहंगा, एक दूजे के हुए सिड-कियारा शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
instagram

सिद्धार्थ ने भी पहनी स्पेशल वेडिंग ड्रेस

शादी के लिए  सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा के ऑउटफिट से मैचिंग कलर की फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से मैटेलिक गोल्ड कलर की शेरवानी को सेलेक्ट किया था. दोनों की जोड़ी इस ड्रेस में परफेक्ट लग रही थी, उनकी शादी की ये ऑउटफिट सभी को पसंद आ रही हैं. (यह भी पढ़ें – Latest Blouse Designs : कियारा आडवाणी स्टाइल ब्लाउज इस वैलेंटाइन पर करें ट्राई, आपका पार्टनर जरुर होगा इम्प्रेस)

जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ ने अपने इन्स्टा पर मंडप की खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं जिसमें उनकी शादी का मंडप फूलों से सजा हुआ हैं और लुक रॉयल वेडिंग के मंडप का हैं.

फिल्म ‘शेरशाह’ में काम करने के बाद दोनों आये करीब

कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी के चर्चे 2019 से मीडिया में आने शुरू हो गये थे. शुरू में तो मीडिया के इस सवाल को दोनों ने इग्नोर किया था पर ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन में कियारा ने कबूल किया कि वह और सिद्धार्थ करीबी दोस्तों से कहीं ज्यादा हैं. दोनों फिल्म ‘शेरशाह’ में काम करने के बाद एक दूजे के काफी करीब आये और उनके फैन्स को इनकी ओनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन जोड़ी काफी पसंद आयी. (यह भी पढ़ें – कियारा आडवाणी : सिद्धार्थ की बनने वाली दुल्हनियां शादी का लहंगा फाइनल करने पहुंची इस फैशन डिज़ाइनर के पास)

फ्रेंड्स मुझे तो इन दोनों की जोड़ी बहुत पसंद है और मैं यही दुआ करती हूँ दोनों का सदा साथ बना रहे और एक दूजे को यूँ ही प्यार करते रहे. दोनों को शादी मुबारक और इस प्यार के महीने में ढेर सारा प्यार ❤️🤗