Couple Mehndi Design : नेहा धूपिया की तरह अपने प्यार के नाम को सजाएं हाथों पर, पति शादी से पहले कर चुके थे करीब 75 लड़कियों को डेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपने इन्स्टा पेज पर अपनी फैमली के साथ स्वीट से मोमेंट्स शेयर करती रहती हैं. उनके पति अंगद बेदी का आज यानि 6 फरवरी को 40वां जन्मदिन हैं . अंगद ने अपना करियर अंडर 19 क्रिकेट से शुरू किया था लेकिन वो अब एक बॉलीवुड एक्टर हैं. अपने पति को डेडीकेट करके नेहा बहुत से फोटो शेयर करती हैं जैसे फैशनेबल ड्रेस हो या अपने हाथों पर अपने प्यार के नाम की मेहँदी.

उनके instagram पर हमने एक क्यूट सी पोस्ट खोजी हैं जिसमें उसके एक हाथ पर दोनों बच्चों मेहर और गुरिक व दुसरे हाथ पर अपने पति अंगद के नाम वाली मेहंदी लगायी हैं. अभी प्यार के दिन चल रहे हैं यानि वैलेंटाइन डे आने वाला है तो आप भी अपने प्यार के लिए इस टाइप के कपल मेहँदी डिज़ाइन ट्राई कर सकती हो, जिसमें आपके हाथों पर अपने बॉयफ्रेंड या पति का नाम हो.

Couple Mehndi Design : नेहा धूपिया की तरह अपने प्यार के नाम को सजाएं हाथों पर, पति शादी से पहले कर चुके थे करीब 75 लड़कियों को डेट
Instagram

आप इस तरह की बेल बूटी या फूल पत्ती वाली मेहंदी फुल हैण्ड डिज़ाइन के साथ उसमें अपने प्यार का नाम लिखवाकर अपने लवर को इम्प्रेस कर सकती हो. इस तरह के डिज़ाइन इन प्यार के दिनों में आपकी लाइफ में और भी ज्यादा रोमांस पैदा करते हैं.

Couple Mehndi Design : नेहा धूपिया की तरह अपने प्यार के नाम को सजाएं हाथों पर, पति शादी से पहले कर चुके थे करीब 75 लड़कियों को डेट
Instagram

पति अंगद ने शादी से पहले 75 को किया डेट

नेहा और अंगद ने काफी समय तक एक दुसरे को डेट किया था, फिर 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी. बताया जा रहा है कि नेहा शादी से पहले प्रेगनेंट हो गयी थी और फिर उन्होंने शादी के बाद अपनी बेटी को जन्म दिया. एक्नेटर अंगद बेदी एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने शादी से पहले करीब 75 लड़कियों को डेट किया है, जिसमें से काफी लड़कियां उनसे उम्र में बड़ी भी थी. (यह भी पढ़ें – Latest Blouse Designs : कियारा आडवाणी स्टाइल ब्लाउज इस वैलेंटाइन पर करें ट्राई, आपका पार्टनर जरुर होगा इम्प्रेस)

और एक इंटरव्यू में अंगद ने यह भी कहा था कि, ‘नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं. जब दोनों ने ये बात अपने माता-पिता को बताई थी तो बहुत ‘डांट’ पड़ी थी.

दोनों की मुलाकात मुंबई में हुयी थी फिर दोनों पक्के दोस्त बने, फिर प्यार हुआ एक दूजे को डेट किया और शादी कर ली. बता दे अंगद 40 साल के और नेहा 42 साल की हो गयी हैं. (यह भी पढ़ें – Latest Necklace Designs : मलाइका अरोड़ा की ड्रेस तो दीवाना बनाती है ही पर उनका यह डायमंड नेकलेस भी)

नेहा धूपिया के बारे में

उपनामछोटू
डेब्यू• मलयालम फिल्म (बाल कलाकार): “मिन्नाराम” (1994)
• जापानी फिल्म (अभिनेत्री): “नट्टू ओडोरू! निंजा डेंसेत्सु” (2000)
• तेलुगु फिल्म (अभिनेत्री): “निन्ने इष्टपड्डनु” (2003)
• बॉलीवुड फिल्म (अभिनेत्री): “कयामत: सिटी अंडर थ्रेट” (2003)
• पंजाबी फिल्म (अभिनेत्री): “रंगीले” (2013)
• हिंदी टीवी शो (अभिनेत्री): “राजधानी” (2000)
जन्मकोचीन, केरल (27 अगस्त 1980)
स्कूल• नेवल पब्लिक स्कूल, कोच्चि
• आर्मी पब्लिक स्कूल, धौला कुआँ, नई दिल्ली
कॉलेजजीसस एंड मैरी कॉलेज, नई दिल्ली
शैक्षिक योग्यताइतिहास में ग्रेजुएट
विवाह अंगद बेदी (10 मई 2018)
बच्चेबेटी– मेहर धूपिया बेदी (जन्म 18 नवंबर 2018)

बेटा– गुरिक सिंह (जन्म 3 अक्टूबर 2021)
माता/पितापिता – प्रदीप सिंह धूपिया (सेवानिवृत्त भारतीय नौसेना अधिकारी)
माता– मनपिंदर उर्फ ​​बबली धूपिया (गृहिणी)
भाई/बहनभाई– हरदीप धूपिया (जेट एयरवेज के साथ काम करते हैं)

(यह भी पढ़ें – Simple Arabic Mehndi Design : ये सिंपल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों को बनाएंगे टिप टॉप)