कियारा आडवाणी जल्द ही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में दोनों साथ फेरे लेकर एक दूजे के होने वाले हैं. उनकी इस शादी में बॉलीवुड के साथ साथ बिज़नस जगत की जानी-मानी हस्तियां आने वाली हैं. सिद्धार्थ और कियारा दोनों के परिवार उनकी इस शादी में शादी की रस्में निभाएंगे. उनकी शादी के फोटोज और विडियो को देखने के लिए फैन्स बड़े उतावले हैं, जी हो क्यों ना दोनों का फैशन सेंस ही कितना अच्छा हैं. खासकर कियारा अपने इंडियन ऑउटफिट से सभी का दिल जीत लेती हैं.
जैसाकि आपको पता है यह प्यार का मंथ चल रहा है, जल्द ही वैलेंटाइन डे भी आने वाला हैं. इंडियन लेडीज इन्टरनेट पर ब्लाउज डिज़ाइन के बारे में सर्च करती रहती हैं और नये नये डिज़ाइन भी देखती रहती हैं. हम आपको यहाँ कियारा आडवाणी स्टाइल ब्लाउज डिज़ाइन बताने वाले हैं जिसे आप इस वैलेंटाइन डे पर ट्राई कर सकती हो.
स्टाइलिश एंब्रॉयडरी डिज़ाइनर ब्लाउज
इस ब्लाउज में वर्क काफी अट्रेक्टिव हैं, जिसे कियारा ने ऐ.यू फाइनेंस की एक ऐड में पहना था. यह बहुत ही स्टाइलिश और फैशनेबल हाफ स्लीव ब्लाउज है जिसे मैचिंग बॉटम वियर के साथ पहना हुआ है.
व्हाईट नेट बेस स्वीटहार्ट ब्लाउज
यह ब्लाउज मैचिंग लहंगा के साथ उन्होंने मैचिंग एम्ब्रोइड दुप्पटा के साथ पहना हुआ है. यह स्लीवलेस है जोकि नेटबेस में है. कियारा ने यह ऑउटफिट एक फैशन फेस्टिवल ऐड में पहना था. (यह भी पढ़ें – Blouse Back Designs : ये बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन देंगे आपको ग्लैमर लुक जरुर देखें)
पिंक एम्ब्रोइडरी बेकलेस ब्लाउज
यह बेकलेस ब्लाउज जिसमें मिरर हैण्ड एम्ब्रोइडरी की हुयी है, इसके साथ मैचिंग का लहंगा पहना हुआ है. कियारा की इस ऑउटफिट को इका लखानी ने स्टाइल किया था. इसमें सिल्वर कलर में पैटर्न वाली कढाई के साथ हैण्ड मिरर वर्क किया हुआ है, कियारा ने इसके साथ मैचिंग दुप्पटा भी पहना हुआ हैं. (यह भी पढ़ें – Latest Necklace Designs : मलाइका अरोड़ा की ड्रेस तो दीवाना बनाती है ही पर उनका यह डायमंड नेकलेस भी)
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी शादी
कियारा और सिड की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी जिसमें कुछ खास मेहमान शामिल होंगे जैसे करण जौहर , शाहिद कपूर , मीरा कपूर और कियारा की बेस्ट फ्रेंड ईशा अंबानी. सूर्यगढ़ पैलेस देश के रॉयल होटलों में से एक है जो अपनी खूबसूरत पथरों की नक्काशी के लिए प्रसिद हैं. इस लग्जरी होटल में 84 कमरे, 92 बेडरूम, दो बड़े गार्डन, एक मैनमेड झील, जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल, पांच बड़े विला, दो बड़े रेस्टोरेंट, इनडोर गेम्स, घुड़सवारी, मिनी जू और ऑर्गेनिक गार्डन हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ फंक्शन्स और शादी से जुडी जानकारी इस प्रकार है –
मेहंदी | 5 फरवरी |
मेकअप आर्टिस्ट | स्वर्णलेखा गुप्ता (कियारा को ब्राइडल लुक देंगी) |
हेयर स्टाइलिस्ट | अमित ठाकुर |
संगीत सेरेमनी | 6 फरवरी |
मेहमानों को खास लंच | 6 फरवरी |
संगीत प्ले लिस्ट | ‘काला चश्मा’, ‘नचदे ने सारे’ जैसे कई लोकप्रिय गाने, जुग जुग जीयो से ‘बिजली’, ‘रंगिसारी’, स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ‘डिस्को दीवाने’ और अन्य गाने |
फेरे | 7 फरवरी |
वेन्यू | सूर्यगढ़ पैलेस (जैसलमेर) |