Suit Designs 2023 : रवीना टंडन के स्टाइल के कुछ सूट, अक्षय के साथ टूटी सगाई पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बहुत सी हिट फ़िल्में दी हैं, उन फिल्मों में रवीना का ऑउटफिट बहुत कमाल का होता हैं. मस्त मस्त गर्ल यानी रवीना टंडन अपने सोशल मीडिया पर मस्त मस्त ड्रेस पहनकर अपनी फोटोज शेयर करती हैं. आज हम उनके कुछ इंडियन ट्रेडिशनल वियर में सूट के कुछ डिज़ाइन देखने वाले हैं. रवीना अभी अक्षय पर दिए एक ब्यान की वजह से मीडिया में हैं. उस ब्यान से पहले आईये हम उनके कुछ सूट डिज़ाइन देख लेते हैं-

Suit Designs 2023 : रवीना टंडन के स्टाइल के कुछ सूट, अक्षय के साथ टूटी सगाई पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी
Instagram

यह रवीना ने मलमल का पिमा साटिन फैब्रिक में येलो कलर का सूट पहना हुआ हैं, इसमें कुर्ते पर एम्ब्रोइडरी की हुयी हैं जो इस सूट को बहुत ही आकर्षक बनाती हैं. बॉटम वियर के रूप में इसमें गरारा है जिसे छोटे छोटे फूलों से सजाया गया हैं. इसके साथ माही दुप्पटा बहुत ही सुन्दर लग रहा है और इसका स्टाइल रिचा राणावत ने किया है.

Suit Designs 2023 : रवीना टंडन के स्टाइल के कुछ सूट, अक्षय के साथ टूटी सगाई पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी
instagram

यह मैचिंग सलवार के साथ कम्पलीट प्रिंटेड सिंपल सूट है, जिसमें लॉन्ग कुर्ता है और ओर्गंज़ा दुप्पटा लिया हुआ हैं. रवीना को यह सूट पंजाबी लुक देता हैं.

Suit Designs 2023 : रवीना टंडन के स्टाइल के कुछ सूट, अक्षय के साथ टूटी सगाई पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी
instagram

रवीना ने गुलाबी सलवार और गुलाबी जालीदार दुपट्टे के साथ बहुरंगी धारियों वाला कुर्ता पहना हुआ है. यह पिंक ऑउटफिट उन पर बहुत सूट कर रहा हैं. इसके साथ बड़े चांदबाली, भारी कंगन और एक स्टेटमेंट रिंग भी पहना हुआ हैं जो उनकी सुन्दरता में और भी चार चाँद लगा रहा हैं. (यह भी पढ़ें – Dulhan Lehenga Design : कियारा ने पहना एम्प्रेस रोज लहंगा, एक दूजे के हुए सिड-कियारा शेयर की खूबसूरत तस्वीरें)

टूटी सगाई पर यह बोली

1995 में एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस रवीना टंडन ने डेट करना शुरू किया था फिर दोनों ने सगाई की थी. बाद में किसी वजह से सगाई टूट गयी थी. अभी उसके काफी समय बाद ‘एएनआई’ पॉडकास्ट शो में रवीना टंडन ने कहा -“अभी भी यह चीज गूगल पर सामने आ जाती है। और ऐसे आती है जैसे कि इस सगाई में जो भी लोग शामिल रहे हों, उनके बीच एक युद्ध हुआ हो. हैलो, एक बार जब मैं उनकी (अक्षय) की जिंदगी से बाहर निकल आई तो मैं किसी और को डेट कर रही थी और वह किसी और को डेट करने लगे थे. तो फिर कहां से जलन आएगी?” (यह भी पढ़ें – Couple Mehndi Design : नेहा धूपिया की तरह अपने प्यार के नाम को सजाएं हाथों पर, पति शादी से पहले कर चुके थे करीब 75 लड़कियों को डेट)

रवीना ने कहा कि जब वो दोनों कभी मिलते है तो ख़ुशी से मिलते है और दोनों ही अपनी अपनी लाइफ में बिजी और मस्त हैं. रवीना अपने पति अनिल थडानी और अपने बच्चों के साथ लाइफ स्पेंड कर रही हैं और अपने ब्यूटीफुल मोमेंट को इन्स्टा पर शेयर करती हैं.

रवीना टंडन के बारे में

नाम रवीना टंडन थडानी
उपनामराव्स, मस्त मस्त गर्ल
जन्म मुम्बई (26 अक्टूबर 1974)
स्कूल जमनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई
कॉलेज मीठीबाई कॉलेज, मुंबई
डेब्यूफिल्म डेब्यू: अबोध (1984) 
टीवी डेब्यू: कहीं ना कहीं कोई है (2002)
परिवारपिता – रवि टंडन (निर्माता)
माता – वीणा टंडन
भाई – राजीव टंडन
पतिअनिल थडानी (22 फरवरी 2004)
बच्चेबेटा :- रणबीर
बेटी :- पूजा (दत्तक पुत्री), छाया (दत्तक पुत्री), राशा
राशिवृषभ