इन्टरनेट पर लेडीज ब्लाउज डिज़ाइन के बारे में सर्च करती रहती है, उन्हें सुंदर से डिज़ाइन देखने का बहुत क्रेज रहता हैं. ब्लाउज एक महिला के कपड़ों का महत्वपूर्ण भाग है जो उसके पहनावे को पूर्ण करता है. ब्लाउज का डिज़ाइन सीधे उसकी पर्सनालिटी और स्टाइल को दर्शाता है.
ब्लाउज में बैक डिज़ाइन काफी मायने रखता हैं, यह ब्लाउज को काफी अट्रैक्टिव बनाता है. महिलाएं बैक का बहुत ही ख्याल रखती हैं जैसे नैकलाइन कैसी होगी, पीछे का पैटर्न कैसा होगा वगेरा. ब्लाउज बैक अलग-अलग स्टाइल, नॉन-कनवेंशनल फॉर्मेट्स और डिज़ाइन के विभिन्न उपयोग के साथ आता है. तो आइये इस पोस्ट में कुछ ब्लाउज बैक डिज़ाइन पर चर्चा करते है –
डीप बैक नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन
इस प्रकार के ब्लाउज में पीछे की तरफ यू या वी शेप का कट होता हैं, इस कट की डेप्थ साड़ी के अनुसार अलग अलग होती हैं. यह ब्लाउज एलिगेंट लुक देता हैं और इसे ज्यादातर ट्रेडिशनल ड्रेप या पतली कमर वाली साड़ी के साथ पहना जाता हैं. इसे ग्लैमर लुक देने के लिए शेप पर एम्ब्रोइडरी, लेस या बीडवर्क किया जाता हैं.
कुल मिलाकर, डीप बैक नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन एक क्लासिक और टाइमलेस ऑप्शन है जो किसी भी साड़ी आउटफिट में एलिगेंट और ग्लैमर का टच देता हैं.
शीयर बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन
इस टाइप के ब्लाउज का बैक शीर या सेमी-शीयर फ़ैब्रिक से बना होता है, जैसे नेट, लेस, शिफॉन या ऑर्गेंज़ा. शीयर फ़ैब्रिक या तो पूरी बैक या बैक का एक हिस्सा हो सकता है.
यह बहुत अधिक दिखाये बिना स्किन को थोड़ा दिखाता है, यह उनके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो अपने ड्रेस को थोडा ग्लैमर लुक देना चाहती हैं.
कट आउट बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन
इस प्रकार के ब्लाउज में बैक से फैब्रिक का कुछ हिस्सा अलग अलग शेप में काटा जाता हैं जैसे सर्किल, हार्ट, डायमंड आदि. यह ब्लाउज विभिन्न प्रकार के फैब्रिक्स जैसे सिल्क, लेस, कॉटन या पॉलिएस्टर आदि से बना होता हैं.
कीहोल बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन
इस प्रकार के ब्लाउज़ में पीछे की नेकलाइन पर एक गोलाकार या अंडाकार द्वार होता है, जो कीहोल के आकार का कट-आउट बनाता है. द्वार छोटा या बड़ा हो सकता है और शीर्ष या बाएं खुले में एक बटन या बंद से सजाया जा सकता है.
बो बैक ब्लाउज डिज़ाइन
यह एक प्रकार का महिलाओं का ब्लाउज होता है जिसमें पीछे बो की डिटेलिंग होती हैं. इसमें आम तौर पर एक गोल या वी-नेकलाइन, छोटी या लंबी आस्तीन, और एक ढीली या सज्जित सिल्हूट के साथ एक क्लासिक, सरल सामने का डिज़ाइन होता है. (यह भी पढ़ें – जूती के साथ ये मैचिंग क्लच पर्स देगी पंजाबन लुक)
तो फ्रेंड्स ये है कुछ ब्लाउज बैक डिज़ाइन, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो जरुर शेयर करें. करते रहे विजिट आपकी अपनी साईट तीजो डॉट कॉम पर ऐसी ओर पोस्ट्स के लिए.
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर यहाँ फॉलो कर सकते है ->