Navratri Mehndi Design : नवरात्रि पर इन डिज़ाइन में मेहंदी लगा के करें अपने हाथों का श्रृंगार

नवरात्रि हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है जोकि माघ, चैत्र, आषाढ,अश्विन माह में प्रतिपदा से नवमी तक मनाया जाता है. नवरात्रि शब्द का अर्थ ‘नौ रातें’ होता है, पुरे साल में चार नवरात्रि मनायी जाती है जिसमें दो गुप्त और दो प्रत्यक्ष नवरात्रि होती है.

नवरात्रि के नौ दिन माँ दुर्गा के अलग अलग स्वरूपों के साथ देवी की पूजा की जाती है, नौ स्वरूप इस प्रकार है – शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कन्दमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री. देवी पूजा में श्रृंगार का बहुत महत्व है, महिलाएं सजने सवरने के लिए अपने हाथों पर मेहंदी लगाती है. मेहंदी के लिए वे इन्टरनेट पर डिज़ाइन को सर्च करती है. नवरात्रि के लिए बहुत से मेहंदी के डिज़ाइन है जैसे हाथों पर देवी मां की प्रतिमा का डिजाइन, मंत्र का डिज़ाइन या सिंपल मेहंदी डिज़ाइन और भी बहुत. तो आइये इस पोस्ट में देखते है नवरात्रि स्पेशल मेहंदी डिज़ाइन-

इजी मेहंदी डिज़ाइन

Navratri Mehndi Design  : नवरात्रि पर इन डिज़ाइन में मेहंदी लगा के करें अपने हाथों का श्रृंगार
Instagram

अगर आप कुछ मॉडर्न और सिंपल डिज़ाइन चाहती हो तो इस प्रकार की डिज़ाइन जरुर फॉलो करें. यह डिज़ाइन कॉलेज गर्ल्स या जस्ट मेरिड के लिए बेस्ट रहेगा. इसे आप खुद या आर्टिस्ट से भी लगवा सकती हो.

देवी प्रतिमा मेहंदी डिज़ाइन

Navratri Mehndi Design  : नवरात्रि पर इन डिज़ाइन में मेहंदी लगा के करें अपने हाथों का श्रृंगार
Instagram

भक्ति भाव की फील लाने के लिए आप अपने हाथों पर देवी माँ की प्रतिमा की डिज़ाइन बनवा सकती हो. इस डिज़ाइन से आपको देवी भक्ति की फील रहेगी.

फुल हैण्ड स्टाइलिस्ट डिज़ाइन

Navratri Mehndi Design  : नवरात्रि पर इन डिज़ाइन में मेहंदी लगा के करें अपने हाथों का श्रृंगार
Instagram

अगर आप किसी आर्टिस्ट के पास मेहंदी लगवाने जाती हो तो आप इस तरह की स्टाइलिस्ट डिज़ाइन को भी फॉलो कर सकती हो. यह डिज़ाइन मॉडर्न गर्ल्स या न्यूली मेरिड गर्ल्स के लिए बेस्ट है.ये फुल हैण्ड मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों की सुन्दरता में चार चाँद लगायेंगे.

मंत्र मेहंदी डिज़ाइन

Navratri Mehndi Design  : नवरात्रि पर इन डिज़ाइन में मेहंदी लगा के करें अपने हाथों का श्रृंगार
Instagram

देवी मां की भक्ति वाईब के लिए हाथों पर मंत्र या नवरात्रि विश लिखवा सकती हो, यह डिज़ाइन बनाने में इजी रहता है. (यह भी देखें – Simple Arabic Mehndi Design : ये सिंपल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों को बनाएंगे टिप टॉप)

मंडला मेहंदी डिज़ाइन

Navratri Mehndi Design  : नवरात्रि पर इन डिज़ाइन में मेहंदी लगा के करें अपने हाथों का श्रृंगार
Instagram

अगर आपको डिज़ाइन का ज्यादा आईडिया नहीं है और आप घर पर ही मेहंदी लगाना चाहती हो तो आप मंडला डिज़ाइन को फॉलो करें.

अन्य डिज़ाइन

Navratri Mehndi Design  : नवरात्रि पर इन डिज़ाइन में मेहंदी लगा के करें अपने हाथों का श्रृंगार
Instagram
Navratri Mehndi Design  : नवरात्रि पर इन डिज़ाइन में मेहंदी लगा के करें अपने हाथों का श्रृंगार
Instagram

तो फ्रेंड्स ये है नवरात्रि के लिए कुछ मेहंदी डिज़ाइन, अगर आपको पसंद आये तो जरुर शेयर करें. ऐसे ही और पोस्ट्स के लिए विजिट करते रहे आपकी अपनी साईट तीजो डॉट कॉम. हैप्पी नवरात्रि

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर यहाँ फॉलो कर सकते है ->

Google NewsInstagramFacebook
PinterestYoutubeTwitter
KooSharechatTelegram

FAQs

चेत्र नवरात्रि मार्च 2023 में कब से शुरू हो रहे है?

चेत्र नवरात्रि 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक है. हिन्दू पंचांग के अनुसार चेत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक चेत्र नवरात्रि होती है.

शारदीय नवरात्रि 2023 कब से शुरू हो रहे है?

शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2023 तक है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से विजय दशमी तक शारदीय नवरात्रि होती है.

नवरात्रि 9 दिनों तक क्यों मनाई जाती है?

मां दुर्गा और महिषासुर के बीच 9 दिनों तक युद्ध चला और दसवें दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर दिया. इन 9 दिनों में मां ने अलग अलग देवियों का स्वरूप लिया था. युद्ध के दौरान सभी देवताओं ने 9 दिन तक पूजा पाठ करके मां को बल दिया था.