जूती के साथ ये मैचिंग क्लच पर्स देगी पंजाबन लुक

महिलाएं इन्टरनेट पर लेटेस्ट और ट्रेंडी डिज़ाइन देखती रहती है | वे देखती है अब कोनसा फैशन चल रहा है उन्हें सदा ट्रेंडी रहना पसंद होता है | अगर बात करें किसी स्पेशल फंक्शन या पार्टी या शादी की तो पंजाबी लुक अपने आप में टॉप पर रहता है | पहनावे में कोई फैशनेबल सूट हो या बालों में परांदा या पैरों में पायजेब | जब बात पायजेब की आती है तो पैरों में एंब्रॉयडरी वर्क या घुंगरू या स्टोन वाली जूती भी होनी चाहिए | जब इतना फैशन कर लिया तो भई हाथ में क्लच पर्स भी होना चाहिए |

फैमिली फंक्शन या कॉलेज पार्टी या दोस्तों के साथ पार्टी में अगर आप ट्रेडिशनल पंजाबी लुक चाहते है तो ये कॉम्बिनेशन बेस्ट रहेगा | तो आइये जानते है इस टाइमलाइन में लेटेस्ट ट्रेंडी जूती के साथ मैचिंग क्लच –

येलो जूती विद मैचिंग क्लच

क्रीमी जूती विद क्लच

फ्लावर पैटर्न जूती विद क्लच

एम्ब्रोइड ब्लू कलर जूती विद क्लच

मिरर वर्क जूती विद क्लच

ब्लैक एंड ग्रे सिंपल जूती विथ मैचिंग क्लच

ब्लैक कलर पैरेट पैटर्न जूती विद क्लच

लेदर जूती इन साइकिल पैटर्न विद मैचिंग क्लच

गोल्ड कलर जूती विद मैचिंग क्लच

पिंक कलर एम्ब्रोइड जूती विद क्लच

तो फ्रेंड्स ये है कुछ पंजाबी जूती के साथ मैचिंग क्लच के डिज़ाइन, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो जरुर शेयर करें| करते रहे विजिट आपकी अपनी साईट तीजो डॉट कॉम पर ऐसी ओर पोस्ट्स के लिए |

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर यहाँ फॉलो कर सकते है -> Instagram Facebook Pinterest Youtube Twitter Koo Sharechat Telegram

क्लच पर्स क्या है?

क्लच पर्स एक छोटा सा हेंडी पर्स होता है जिसमें आप पैसा, मोबाइल या कोई जरूरी समान रख सकते हो | इसे कॉलेज गर्ल्स या महिलाएं शादी, ट्रेवलिंग या किसी पार्टी में इस्तेमाल करती है | यह आजकल ट्रेंडी फैशन का एक हिस्सा है |

क्या जूती कम्फर्ट होती है ?

जूती महिलाएं ट्रेडिशनल वियर के साथ फुटवियर के रूप में पहनती है | अगर जूती में पुरे लेदर या किसी मुलायम मटेरियल का उपयोग किया जाए तो यह पहनने में कम्फर्ट होती है |

मोजरी और जूती में क्या अंतर है ?

मोजरी पीछे से खुली जबकि जूती पीछे से बंद होती है | जूती आजकल का ट्रेंडी फैशन है जबकि मोजरी ओल्ड फैशन है | मोजरी मोस्टली नोक के साथ होती है | आज भी बहुत से लोग मोजरी को पसंद करते है |

पंजाब में जूती के लिए कोनसी सिटी फेमस है ?

पंजाबी जूती के लिए फेमस सिटी पटियाला और अमृतसर है | और अगर बात करें लुधियाना, फरीदकोट, फाजिल्का और अबोहर की तो यहाँ की भी जूतियाँ काफी फेमस है |