Latest Necklace Designs : मलाइका अरोड़ा की ड्रेस तो दीवाना बनाती है ही पर उनका यह डायमंड नेकलेस भी

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस में से एक हैं, वह अपने सोशल मीडिया पर योगा करते हुए स्टोरीज और विडियो शेयर करती रहती हैं. उनका ड्रेसिंग सेंस बहुत ही शानदार है जो सबको पसंद आता हैं. कभी वह जिम वियर में तो कभी वह स्टाइलिश वेस्टर्न ड्रेस में पिक शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने इन्स्टाग्राम पर ब्लैक ऑउटफिट के साथ डायमंड नेकलेस का फोटो शेयर किया हैं. यह फोटोशूट उन्होंने खन्ना जेवेलेर्स के लिए किया है इसमें स्टाइलिंग मनेका हरीसिंघानी ने, हेयर माधव ने और मेकअप मल्लिका भट्ट ने किया है.

Latest Necklace Designs : मलाइका अरोड़ा की ड्रेस तो दीवाना बनाती है ही पर उनका यह डायमंड नेकलेस भी
Instagram

ऐसी स्टाइलिस्ट नेकलेस डिज़ाइन को इन्टरनेट पर आप सर्च करती रहती हो तो आपके ये जरुर काम की है. उनके इस स्टाइल को फैन्स ने बहुत सहराया है. एक फैन्स लिखती है “गोर्जियस 🖤❤️” और एक अन्य फैन्स – “❤️🔥 मेम यू लुक फेबुलस”…और भी ऐसी बहुत सी मस्त मस्त कमेंट आयी है , आये भी क्यों ना वह है जो इतनी खूबसूरत.

मलाइका की फिटनेस सभी को इम्प्रेस करती है वह 49 की उम्र में 30 साल की लगती है. वह अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस के चलते मीडिया में छायी रहती है, मीडिया फोटोग्राफेर्स (पपराजी) उनकी लेटेस्ट फोटोज लेने के लिए सदा उताबले रहते है. फैन्स भी उनकी फिटनेस और ड्रेसिंग सेंस के सदा दीवाने बने रहते है.(यह भी पढ़ें – नीना गुप्ता : फ्लोरल ड्रेस में शेयर की विडियो, ओटीटी पर रिलीज़ हुयी संजय मिश्रा के साथ ‘वध’-व्यूअर्स ने की तारीफ)

Latest Necklace Designs : मलाइका अरोड़ा की ड्रेस तो दीवाना बनाती है ही पर उनका यह डायमंड नेकलेस भी
Instagram

जब वह जिम लैगिंग और क्रॉप टॉप में अपनी योगा क्लास जाती है तो यह उनका लुक सभी को दीवाना बना देता है. मलाइका अपनी फिटनेस के लिए खूब मेहनत करती हैं और खाने पीने का भी खूब ध्यान रखती है. उनकी डाईट बहुत ही स्ट्रिक्ट है.

अर्जुन कपूर को अपना दिल दे बैठी

हीरो अरबाज़ खान से तलाक होने के बाद वह अपने रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में बनी रहती है. तलाक के बाद उनका लव अफेयर्स एक्टर अर्जुन कपूर के साथ चल रहा है. इन दिनों दोनों का रिश्ता किसी से छिपा हुआ नही है, दोनों एक साथ बॉलीवुड पार्टीज में और एक साथ वेकेशन ट्रिप पर जाते नजर आते है.

शुरू में तो दोनों की ऐज गैप की वजह से इन्टरनेट पर लोगो का क्रिटीसिजम देखने को मिला लेकिन जब दोनों के क्यूट से पिक्चर साथ में वायरल हुए तो फैन्स का उनको प्यार भी मिला. फैन्स ने उनकी जोइस की रेस्पेक्ट की है. (यह भी पढ़ें – सुंबुल तौकीर खान : पिंक कुर्ती में फैन्स को किया इम्प्रेस, बिग बॉस में हारकर भी कमाए 1.62 करोड़)

मलाइका अरोड़ा के बारे में

उपनाममल्ला
जन्मचेंबूर, मुंबई (23 अक्टूबर 1973)
डेब्यूफिल्म: “ईएमआई” (2008)

टीवी: “नच बलिए 1” (2005, जज के रूप में)
राशितुला
स्कूलस्वामी विवेकानंद स्कूल, चेंबूर, मुंबई
होली क्रॉस हाई स्कूल, ठाणे, नवी मुंबई
कॉलेजजय हिंद कॉलेज, चर्चगेट, मुंबई
शैक्षिक योग्यताअर्थशास्त्र में स्नातक
पतिअरबाज खान (अभिनेता, तलाक 2017)
बॉयफ्रेंडअर्जुन कपूर
माता/पितापिता– अनिल अरोड़ा (मर्चेंट नेवी)
माता– जॉयस पॉलीकार्प
बहनअमृता अरोड़ा (अभिनेत्री)
बेटाअरहान खान

कई फैन्स तो मलाइका और अर्जुन की साथ में वीडियोज और फोटोज देख कर उन्हें शादी का भी पूछते है. क्या आपको भी लगता है उन्हें शादी करनी चाहिए अपनी प्रतिक्रिया हमें हमारे सोशल मीडिया पजेज पर जरुर बताएं. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो अपनी फ्रेंड्स के साथ जरुर शेयर करें. (यह भी पढ़ें – Latest Blouse Designs : कियारा आडवाणी स्टाइल ब्लाउज इस वैलेंटाइन पर करें ट्राई, आपका पार्टनर जरुर होगा इम्प्रेस)