बिग बॉस 16 में सुंबुल तौकीर खान का एलिमिनेशन फैन्स के लिए एक सेड मोमेंट है. उन्होंने अपनी परफॉरमेंस से फैन्स का दिल जीत लिया है, पर उनके बाहर होने पर फोल्लोवर्स उनके समर्थन में ट्वीट कर रहे है. तौकीर खान बिग बॉस में सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट्स है.
तौकीर का बिग बॉस में ड्रेसिंग सेंस सबको पसंद आया है, खासकर जब वह जब इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस पहनती थी. पिंक कुर्ती में उनका एक लुक सबको अट्रेक्ट कर रहा है, उनकी यह ड्रेस MYSHKA नाम के इंडियन क्लोथिंग ब्रांड की है. इसके साथ तौकीर ने गहना की ट्रेडिशनल ज्वेलरी भी पहन रखी है. उनकी ड्रेस को रीमा मिश्रा ने और ज्वेलरी को पुरवा बंसल ने स्टाइल किया है.
तौकीर ने अपने इनोसेंस और चुलबुले अंदाज़ से खूब प्रसिदी हासिल की है. उन्होंने बिग बॉस में 18 हफ्ते बितायें है. वह बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले से बस एक हफ्ता पहले एलिमिनेट हो गईं, उनके बाहर जाने से फैंस बेहद उदास हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया और सपोर्ट दे रहे है. (यह भी पढ़ें – जेनेलिया डिसूजा : विंटर जैकेट में पति के साथ शेयर की इन्स्टा स्टोरी, क्यूट कपल ने मनायी शादी की 11वीं सालगिरह)
अच्छी-खासी कमाई
सुंबुल तौकीर खान के हाथों से भले ही बिग बॉस का ताज चला गया पर उन्होंने इस शो से अच्छी खासी कमाई की है. उन्होंने बिग बॉस में 18 हफ्ते बितायें है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह एक हफ्ते का लगभग 9 लाख रुपये चार्ज करती थी तो इस हिसाब से 18 हफ्तों में 1.62 करोड़ की कमाई हुयी है.
बिग बॉस 16 में वह अपनी ही गलती से बाहर हुयी है उन्हें आखिरी नॉमिनेशन टास्क में 9 मिनट लगाने थे बल्कि उसने इमसें 17 मिनट लगा दिए. उनके बाहर होने से उनके फैन्स ही नहीं बल्कि साथी कंटेस्टेंट्स भी शॉक्ड हैं. (यह भी पढ़ें – कियारा आडवाणी : सिद्धार्थ की बनने वाली दुल्हनियां शादी का लहंगा फाइनल करने पहुंची इस फैशन डिज़ाइनर के पास)
उन्होंने बिग बॉस में जाने से पहले टीवी शो ‘इमली’ में लीड रोल किया है, इस शो में अपनी परफॉरमेंस से उन्होंने खूब नाम कमाया है. इस शो की टीआरपी हमेशा टॉप फाइव में रही है, कई बार तो सीरियल ‘अनुपमा’ को भी टक्कर दी है. (यह भी पढ़ें –नीना गुप्ता : फ्लोरल ड्रेस में शेयर की विडियो, ओटीटी पर रिलीज़ हुयी संजय मिश्रा के साथ ‘वध’-व्यूअर्स ने की तारीफ)
सुंबुल तौकीर खान के बारे में
रियल नाम | एज़ा तौकीर खान |
फेमस रोल | स्टार प्लस टीवी धारावाहिक ‘इमली’ (2020) में मुख्य भूमिका |
जन्मदिन | 15 नवंबर 2003 |
शुरुआत | टीवी: चंद्रगुप्त मौर्य (2011) शुभदा फिल्म : आर्टिकल 15 (2019) |
पिता | तौकीर हसन खान |
बहन | सानिया तौकीर |
हॉबी | डांसिंग एंड सिंगिंग |
नागरिकता | भारतीय |
राशि | वृश्चिक |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |