नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की वध मूवी ओटीटी पर रिलीज़ हो चुकी है, रिलीज़ होने के उपरांत इस मूवी को ऑडीएंस का प्यार मिल रहा है. इससे पहले यह फिल्म 9 दिसंबर को थेयटर में रिलीज़ हुयी थी उस वक्त यह ज्यादा नहीं चल पायी थी. डायरेक्टर जसपाल सिंह संधू ने इस मूवी के साथ अपना डेब्यू किया है.
एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने फ्लोरल ड्रेस में अपने इन्स्टाग्राम पर विडियो शेयर किया है, जिसमें वह बहुत ही सुन्दर लग रही है. इस विडियो के कैप्शन में इन्होने लिखा है -“फूलमती एट हर बेस्ट”.
उनके इस विडियो पर फैन्स ने उन्हें बहुत प्यार दिया है, एक ने लिखा -“लुकिंग ब्यूटीफुल ❤️ एट दिस ऐज”. एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया दी है -“ओ माय गॉड..वट अ ब्यूटीफुल कलरफुल अटायर… ट्राई दा कोट विद अ प्लेन पस्टेल कलर ड्रेस ” (यह भी पढ़ें – सुंबुल तौकीर खान : पिंक कुर्ती में फैन्स को किया इम्प्रेस, बिग बॉस में हारकर भी कमाए 1.62 करोड़)
‘वध’ देख यूजर्स ने की तारीफ
यह फिल्म 3 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुयी. एक घंटे और 49 मिनट की इस मूवी को हिंदी भाषा में स्ट्रीम किया गया. सोशल मीडिया पर इस मूवी के प्रति यूजर्स की अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है. इस मूवी की इन्टरनेट पर खूब तारीफ हो रही है.
यह एक थ्रिलर फिल्म है जिसे जसपाल संधू और राजीव बरनवाल निर्देशित किया है. ये एक ऐसे पति-पत्नी की कहानी है जो एक मर्डर के कारण मुसीबत में फंस जाते हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, मगर क्रिटिक्स ने इस फिल्म की तारीफ की थी. (यह भी पढ़ें – जेनेलिया डिसूजा : विंटर जैकेट में पति के साथ शेयर की इन्स्टा स्टोरी, क्यूट कपल ने मनायी शादी की 11वीं सालगिरह)
नीना गुप्ता के साथ इस फिल्म में संजय मिश्रा ने भी अच्छी एक्टिंग की है. इनके अलावा सौरभ सचदेव, मानव विज, उमेश कौशिक, दिवाकर कुमार, रंजल पटेरिया और अभितोष सिंह ने भी इस मूवी में अहम किरदार निभाए हैं.
कहानी
इस मूवी में एक वृद्ध दंपति की कहानी दिखाई गयी है, इस दम्पति में रिटायर्ड टीचर शम्भुनाथ मिश्रा अपनी पत्नी के साथ ग्वालियर में अपनी लाइफ बिता रहा होता है. जब उनका बेटा विदेश में पढाई करने का निर्णय लेता है तब उनकी जिंदगी में हलचल पैदा होती है. शम्भुनाथ मिश्रा अपने बेटे की पढाई के लिए कुछ पैसे प्रजापति पांडे से उधार लेता है. फिर प्रजापति उसे टॉर्चर करने लग जाता है. इससे छुटकारा पाने के लिए वह प्रजापति का मर्डर कर देता है. (यह भी पढ़ें- Latest Necklace Designs : मलाइका अरोड़ा की ड्रेस तो दीवाना बनाती है ही पर उनका यह डायमंड नेकलेस भी)
यह मूवी थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास नहीं कर पायी थी, इसने मात्र 60 लाख रुपये ही कमाए थे, पर नेटफ्लिक्स पर खूब प्यार मिल रहा है.