टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने बेटी सना के जन्म के बाद एक साल का ब्रेक लिया था. इससे पहले वह ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल में रिया का किरदार निभा कर वह काफी फेमस हो गयी है. पूजा बता रही है कि एक साल में उनकी लाइफ काफी बदल चुकी है. वह अपनी बेटी को अकेले घर पर छोड़ के थोड़ा नर्वस महसूस कर रही है.
हाल ही में उन्होंने अपने इन्स्टा प्रोफाइल पर पन्ना साड़ी में अपनी तस्वीर शेयर की है. उनकी इस ड्रेस को निधि खुराना ने स्टाइल किया है और इस साड़ी के साथ उन्होंने ज्वेलरी भी पहनी है जोकि दिल्ली के एक ब्रांड सोनी सफ्हायर की है. यह लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. फेंस कि कुछ यूँ प्रतिक्रिया आ रही है “लुक सो ब्यूटीफुल इन ग्रीन “. एक अन्य फैन ने लिखा है -“लुकिंग गॉर्जियस मेम रियली प्राउड ऑफ़ यू “
‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ सीरियल से वापसी
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी फिर से सेट पर वापसी करने के लिए तैयार है. वह ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2‘ में राम कपूर और प्रिया की बेटी पिहू का रोल अदा करेगी. वह करीब एक साल बाद कैमरा को फेस करेगी, इससे पहले वह कुमकुम भाग्य में काम कर रही थी फिर मेटरनिटी ब्रेक पर चली गयी, पिछले साल फरवरी में उन्होंने बेटी को जन्म दिया था. (यह भी पढ़ें – नाओमिका सरन : सिंपल रेड सूट में बड़ी हीरोइन को पीछे छोड़ रही है लड़की, नानी डिंपल कपाड़िया की तरह फिल्मों में कब आ रहे हो बोले फैन्स)
उन्होंने बताया कि वह कैमरे का सामना करने के लिए एक्साइटेड थी, इसके अलावा वह घर पर आराम से किसी प्रोजेक्ट कि शूटिंग कर रही थी. उसे कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना था पर अपनी बेटी को घर पर छोड़ना और सेट पर वापस जाना आसान नहीं था. वह सेट पर वापिस लौट कर काफी खुश है उसे सेट पर घर जैसा महसूस होता है.
पूजा बनर्जी के बारे में
निक नेम | पूजा |
जन्म | अलीगढ़, UP (8 नवंबर 1991) |
स्कूल | सेंटर पॉइंट स्कूल, नागपुर |
कॉलेज | Hislop कॉलेज, नागपुर |
डेब्यू | टेलीविज़न : एमटीवी रोडीज़ सीजन 8 (2011, प्रतियोगी के रूप में) एक दूसरे से करते है प्यार हम (2012, अभिनेत्री के रूप में) |
परिवार | माता: पूर्णिमा भट्टाचार्य बनर्जी पिता: नील बनर्जी भाई: आकाश बनर्जी |
पति | संदीप सेजवाल (28 फरवरी 2017) |
रूचि | स्विमिंग और डांसिंग |
धर्म | हिन्दू |
नागरिकता | भारतीय |
वहीं, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ की बात करें तो 20 साल के लम्बे समय के बाद ऑडियंस को नई कहानी देखने को मिलेगी. साथ ही राम कपूर यानी नकुल मेहता और प्रिया यानी दिशा परमार अब इस शो में नजर नहीं आएंगे. इन दोनों ने ही शो छोड़ने का फैसला ले लिया है. ऐसे में नई कास्ट के साथ नई कहानी को अब पर्दे पर दर्शाया जाएगा. (यह भी पढ़ें – जेनेलिया डिसूजा : विंटर जैकेट में पति के साथ शेयर की इन्स्टा स्टोरी, क्यूट कपल ने मनायी शादी की 11वीं सालगिरह)