पठान मूवी ने कमाई में 500 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है. और अभी कमाई का जलवा अभी भी कायम है. मूवी को ऑडीयंस का इतना प्यार देख कर फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद मौजूद थे.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस कई वीडियोज वायरल हो रहे है जिसमें शाहरुख़ खान ने जॉन अब्राहम को किस किया और अभिनेता शाहरुख़ खान ने दीपिका पादुकोण के साथ भी हंसी मजाक किया.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी की ऑउटफिट ने फेंस को अट्रेक्ट किया. दीपिका पादुकोण तो अपनी फ्लोरल ड्रेस में इतनी सुन्दर लग रही थी मानो कोई पारी हो |
फैन्स का दिल जीता उनकी ड्रेस और मूवी ने
इस प्रेस कांफ्रेस के दौरान फेंस ने दीपिका के नाम की हूटिंग की तो ऐसा मोमेंट बन गया और दीपिका इमोशनल हो गयी. उन्होंने कहा फेंस का इतना प्यार और सपोर्ट जब मिलता है तो उन्हें अच्छा लगता है. मूवी में उनकी परफॉरमेंस ने तो सबका दिल जीता है ही ऊपर से उनकी इस फ्लोरल ड्रेस ने सोने पे सुहागा कर दिया है. (यह भी पढ़ें – नाओमिका सरन : सिंपल रेड सूट में बड़ी हीरोइन को पीछे छोड़ रही है लड़की, नानी डिंपल कपाड़िया की तरह फिल्मों में कब आ रहे हो बोले फैन्स)
शाहरुख खान के साथ दीपिका की अच्छी बोन्डिंग है. इन दोनों ने पहले भी कई हिट फिल्म्स दी है. शाहरुख खान ने कहा कि उनकी फिल्म्स प्यार से रिलीज हो. उन्होंने दीपिका के साथ हंसी मजाक भी किया और उनके काम की तारीफ भी की.
गाने जबरदस्त हिट
इस फिल्म के गानों को ऑडीयंस का बहुत प्यार मिला है, फिल्म की तरह गाने भी सुपर हिट गये है. ‘झूमे जो पठान ‘ गाना इतना हिट हुआ है की दर्शक अपने आप को सिनेमा में भी झुमने से रोक नही पा रहे है. दीपिका और शाहरुख का गाना ‘बेशर्म रंग’ जिस पर कंट्रोवेर्सरी हुयी थी वो भी सुपर हिट रहा है. (यह भी पढ़ें – कियारा आडवाणी : सिद्धार्थ की बनने वाली दुल्हनियां शादी का लहंगा फाइनल करने पहुंची इस फैशन डिज़ाइनर के पास)
सिनेमाघर से ऐसी वायरल क्लिप्स आ रही है जिसमें देश ही नही बल्कि विदेश में भी लोग झूम रहे है. सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रही है जिसमे ‘झूमे जो पठान’ पर लोग पेरिस में झूम रहे है. सच है इस फिल्म ने तो सफल होने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है.
कन्नड़ फिल्म से की थी कैरियर की शुरुआत
दीपिका ने 2006 में अभिनेता उपेन्द्र के साथ कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से करियर की शुरुआत की थी. 2007 में फराह खान की ओम शांति ओम जिसमें अभिनेता शाहरुख खान थे के साथ बॉलीवुड में सफल एंट्री मारी थी. यह फिल्म काफी हिट रही थी. तभी से उनकी शाहरुख खान के साथ अच्छी बोन्डिंग है.
शाहरुख खान के साथ उनकी बोन्डिंग इस प्रेस कांफ्रेस में भी दिखने को मिली जिसमें उन्होंने दीपिका पर खूब प्यार लुटाया था. दोनों हर फिल्म में अपना बेस्ट देकर अपने फेंस का दिल जीत लेते है.
दीपिका पादुकोण के बारे में
वास्तविक नाम | दीपिका पादुकोण |
जन्मतिथि | 5 जनवरी 1986 |
जन्मस्थान | कोपेनहेगन, डेनमार्क |
राशि | मकर |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
स्कूल | सोफिया हाई स्कूल, बेंगलुरु माउन्ट कार्मल कॉलेज, बेंगलुरु |
डेब्यू | कन्नड़ फिल्म : ऐश्वर्या (2006) (बॉलीवुड) फिल्म : ओम शांति ओम (2007) |
परिवार | पिता – प्रकाश पादुकोण (पूर्व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी) माता – उज्जला पादुकोण बहन– अनीशा पादुकोण (छोटी बहन, गोल्फर) |
पति | रणवीर सिंह (विवाह तिथि -15 नवंबर 2018) |
पसंदीदा खेल | बैडमिंटन |