जेनेलिया डिसूजा : विंटर जैकेट में पति के साथ शेयर की इन्स्टा स्टोरी, क्यूट कपल ने मनायी शादी की 11वीं सालगिरह

बॉलीवुड स्टार कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अपने इन्स्टाग्राम पर क्यूट से विडियो शेयर करते रहते है. उनके काम को फैन्स का बहुत ज्यादा प्यार मिलता है. आज इनकी शादी को 11 साल पूरे हो गये है. जेनेलिया और रितेश 3 फरवरी 2012 को शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे.

जेनेलिया ने आज मोर्निंग में अपने इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें वह अपने पति के साथ मैचिंग विंटर जैकेट में बहुत क्यूट लग रही है. स्टोरी को शेयर करते हुए उन्होंने “एनिवर्सरी मोर्निंग 💚💚💚” कैप्शन में लिखा है. इस दौरान कपल ने वाइट कलर की जैकेट पहन रखी है.

Instagram

‘तुझे मेरी कसम’ के सेट से शुरू हुयी थी लव स्टोरी

रितेश और जेनेलिया ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत ‘तुझे मेरी कसम’ फिल्म से की थी. रितेश महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे है. एक मीडिया इंटरव्यू में जेनेलिया ने बताया था कि वह शुरू में उसे रहीसजादा और घमंडी समझती थी. ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर दोनों की दोस्ती हुयी, और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गयी पता ही नहीं चला. इतने नजदीक आ गये थे और एक दुसरे को दिल दे बैठे थे. फिर दोनों की लवस्टोरी शुरू हुयी, दुनिया से चोरी चुपके चुपके एक दुसरे को डेट करते रहे और 2012 में उन्होंने शादी कर ली. (यह भी पढ़ें – पूजा बनर्जी : पन्ना साड़ी में शेयर की इन्स्टा पर तस्वीर, मां बनने के बाद अब ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ सीरियल से टीवी में वापसी)

आज इस क्यूट कपल के दो क्यूट से बेटे राहिल और रियान है, उनके साथ बड़े प्यार से लाइफ बिता रहे है. शादी के बाद जेनेलिया ने मूवीज से ब्रेक लिया फिर कुछ समय के बाद फिर इंडस्ट्री में वापसी की.

जितने लाइफ में हिट उतने पर्दे पर भी हिट

रितेश और जेनेलिया को फैन्स क्यूट कपल कहकर बुलाते है. उन्हें जितना रियल लाइफ में फैन्स से प्यार मिलता है वैसे ही उनकी मूवीज को भी बहुत प्यार मिलता है. कपल की 2012 में आई फिल्म ‘तेरे नाल लव हो गया‘ को फैन्स ने बहुत प्यार दिया था. यह फिल्म पर्दे पर सुपर हिट रही थी. (यह भी पढ़ें – नाओमिका सरन : सिंपल रेड सूट में बड़ी हीरोइन को पीछे छोड़ रही है लड़की, नानी डिंपल कपाड़िया की तरह फिल्मों में कब आ रहे हो बोले फैन्स)

जेनेलिया डिसूजा : विंटर जैकेट में पति के साथ शेयर की इन्स्टा स्टोरी, क्यूट कपल ने मनायी शादी की 11वीं सालगिरह
Instagram

स्टार कपल की 2014 में ‘लाई भारी’ फिल्म में केमिस्ट्री देखने को भी मिली थी. रितेश और जेनेलिया को अपने काम के लिए बहुत से अवार्ड भी मिल चुके है जिसमें कई फिल्म फेयर अवार्ड भी शामिल है. क्यूट कपल अपने इन्स्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते है वे अपनी प्रोफाइल पर क्यूट क्यूट से फोटोज और मजेदार रील्स भी शेयर करते है जोकि फैन्स को काफी पसंद आते है. (यह भी पढ़ें – सुंबुल तौकीर खान : पिंक कुर्ती में फैन्स को किया इम्प्रेस, बिग बॉस में हारकर भी कमाए 1.62 करोड़)

जेनेलिया डिसूजा के बारे में

पूरा नामजेनेलिया डिसूजा
जन्म 5 अगस्त 1987
राशि सिंह
पिता नील डिसूजा
माता जेनेट डिसूजा
भाईनिगेल डिसूजा
पतिरितेश देशमुख [3 फरवरी 2012]
डेब्यू हिंदी फिल्म: तुझे मेरी
कसम {2003}
तमिल फिल्म: बॉयज
{2003}
तेलुगु फिल्म: सत्यम
{2003}
बच्चेरियान देशमुख और Rahyl देशमुख
राष्ट्रीयता भारतीय