अगर ऑफिस में कोई साड़ी नहीं पहनता तो क्या मैं पहन सकती हूँ ?

साड़ी को ऑफिस में पहने के पीछे आपके मन में बहुत से सवाल होते है खासकर जब आपके ऑफिस में कोई नही पहनता हो | क्या साड़ी कंफर्टेबल रहेगी ? क्या साड़ी पहनना  प्रोफेशनल  रहेगा ? क्या मैं पूरा दिन पहन सकूंगी ? ऐसे न जाने कितने सवाल है आपके मन में, तो आइये आज इस टाइमलाइन में इन सब सवालों पर बात करते हैं-

# तुम अपने आप में यूनिक हो 

तुम औरो की तरह नहीं हो, बल्कि तुम तो तुम हो ” ये बात डिस्कसन में कहती है कोरा की यूजर करुना रविचंदर | साड़ी एक सुन्दर गारमेंट है आप इसे पुरे कॉन्फिडेंस और गर्व से पहन सकते है | करुना ने सलाह भी दी है कि अगर आपको लगता है लुक सही नही आ रहा तो आप इसे क्रॉप टॉप के साथ पहनें और ब्लाउज के रूप में ब्रैलेट और केज ब्रा भी पहन सकती हैं।
अगर आपको लग रहा है कि आपको पहननी चाहिए तो आप अपनी फवरेट साड़ी जरुर ट्राई करें | आप कुछ इसे latest professional saree designs के साथ पहन सकते है |

# ऑफिस क्या आप तो फॉरेन ट्रिप पर भी पहन सकती हो 

दुसरे क्या सोच रहे है इसकी चिंता न करें, आप ऑफिस क्या साड़ी को तो फॉरेन ट्रिप पर भी पहन सकते हो ” राधा कोरा में कमेंट पर कहती है | अगर आप बड़ी सिटी में रहती है तो हो सकता है आपको बस या ट्रेन पकड़ते समय या बाइक पर जाते समय परेशानी हो |
अगर आपको साड़ी को मैनेज करना आता है तो आप जरुर पहने क्योंकि इच्छा के साथ साथ ध्यान रहे जो हम पहन रहे है वो हमारे लिए परेशानी न बने|

# दिन भर पहनना कंफर्टेबल भी रहेगा और प्रोफेशनल भी 

ऑफिस में आप 7 से 8 घंटे काम करते हो और आपको ऑफिस जाने के लिए ट्रेवल भी करना पड़ सकता है, हो सकता है आपको हैंडबेग और लैपटॉप भी साथ में ले जाना पड़े | तो साड़ी का चुनाव करते समय ध्यान में रखें साड़ी पहनने में आसान हो, लाइटवेट हो और आसानी से मेंटनेंस कर सके ऐसी हो|
ऑफिस के लिए कॉटन, लिनेन, सिल्क, शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ियों में से आप चुन सकते है, इनमे बहुत से प्रोफेशनल डिजाईन आपको मार्केट में मिल जायेंगे जैसे – व्हाइट फ्लोरल लिनेन साड़ी, ऑरेंज फ्लोरल साड़ी, पिंक कलर से फ्लोरल प्रिंट डिजाइन, ऑर्गेंजा ग्रीन फ्लोरल साड़ी, ऑलोवर फ्लोरल प्रिंट्स या एबस्ट्रैक्ट प्रिंट्स, ऐसे बहुत से ट्रेंडिंग डिजाईन है |

# अगर आप पहनना स्टार्ट करेंगे तो हो सकता है आपके ऑफिस में ट्रेंड बन जाये

अगर आप अपने ऑफिस में पहनना स्टार्ट करेंगे तो हो सकता है दूसरे लोगों को आपका लुक अच्छा लगे और वो भी आपको फॉलो करने लग जाए | अगर आपका मन है तो शुरुआत तो आपको करनी ही होगी तभी आपके ऑफिस में साड़ी का ट्रेंड बन सकता है |
अपने अच्छे से डिजाईन में प्रोफेशनल ट्रेंड ट्राई किया और आपके ऑफिस मेटस को ये अच्छा लगा तो वो भी जरुर आपको कॉपी करेंगे|

# सार

तो अंत में यही कहना चाहती हूँ अगर आपका मन है तो जरुर पहने और हाँ ध्यान रखें जो साड़ी आप पहन रही है पहनने में कंफर्टेबल हो , लो-मेंटनेंस फैब्रिक हो , लुक ऑफिस के हिसाब से प्रोफेशनल हो, बारिश के मौसम के हिसाब से सही हो भीगने पर जल्दी सूख जाये, दाग वगेरा आसानी से साफ़ हो जाए | जरुर ट्राई करें आपका नया लुक देखने के लिए सब तैयार है 🙂

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर यहाँ फॉलो कर सकते है – > Instagram Facebook Pinterest Youtube Twitter Koo Sharechat Telegram