सोने की ज्वेलरी को घर पर कैसे साफ़ करें

ज्वेलरी से लगाव हर महिला को होता है, होगा क्यों नहीं क्योंकि यह उनकी सुन्दरता में चार चाँद लगाती है | सोने की ज्वेलरी हर कोई चाहता है ये मानो सोने के गहनों के बिना श्रृंगार अधुरा होता है | सोना एक कीमती धातु है तो हर कोई उसे पाना चाहता है | जब चीज कीमती है तो उसकी देखभाल भी जरूरी होती है |

जब हम ज्वेलरी रेगुलर पहनते है तो उसमें मैल और गन्दगी जमा हो जाती है जिससे उसकी चमक फीकी पड़ जाती है | ज्वेलरी में लगे नग और कीमती पत्थर भी ख़राब होने लगते है | उस चमक को वापिस लाने के लिए उसकी सफाई करनी पड़ती है | जब हम ज्वेलर के पास जाते है सफाई के लिए एक तो उसका चार्ज ज्यादा होता है दूसरा कही वो कुछ गड़बड़ ना कर दे इसका भी डर रहता है | तो हम यहाँ कुछ टिप्स लेकर आएं है जिनकी मदद से आप घर पर भी इसकी सफाई कर सकते है-

Photo by king kong on Unsplash

बेकिंग सोडा और विनेगर

– एक कटोरे में एक चौथाई कप बेकिंग सोडा और 2 चम्‍मच गर्म पानी डालकर पेस्‍ट बना लें।
-इस पेस्‍ट को गहनों पर रगड़ें।
-अब गहनों पर बेकिंग सोडा को साफ करने के लिए पहले विनेगर से और फिर गर्म पानी से धोएं।

डिशवॉशिंग पाउडर

-एक कटोरे में गुनगुना पानी लेकर इसमें डिशवॉश पाउडर मिला ले।
-अब सोने या चांदी के गहने इसमें डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।
-कुछ देर गुज़रने के बाद इन्हें हल्के हाथों से टूथब्रश की मदद से घिसें।
-आप देखेंगे कि, धीरे धीरे आपके आभूषणों पर लगी मैल-गंदगी साफ हो जाएगी, साथ ही आपके आभूषणों की चमक एक बार फिर लौट आएगी।

टूथपेस्‍ट 

-जिस गहने को साफ करना हो उसको अपने हाथों में लेकर उसमें अच्छी तरीके से कोलगेट पेस्ट को लगा दें।
-पेस्ट लगाने के बाद हल्के मुलायम रेशे वाले टूथब्रश से उसके ऊपर हल्का हल्का सावधानी पूर्वक थोड़ी देर तक रगड़े।
-उसके बाद उसके साफ पानी मे डालकर उसको अच्छे से साफ कर लें।
-उसके बाद उसको सूखा लें। आप देखेंगे कि आपके गहने साफ और चमकदार हैं।

नमक

-हल्के गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर उसे अच्छे घोल लें।
-इस घोल में अपने गहने कुछ देर के लिए रख दें।
-गहनों के ग्रिप में जमे मेल के फूलने पर इसे ब्रश से घिस लें।
-आप देखेंगे कि, आपके गहने या बर्तन की चमक दौबारा से लौट आएगी।
-अब इसे किसी सूती कपड़ से साफ कर लें।

नींबू 

-नीबू का कई इस्तेमाल होता है। ऐसे में आप नींबू की सहायता से अपनी ज्वेलरी की सफाई कर सकते हैं।
– इसके लिए करना यह होगा कि आप गर्म पानी में नींबू के कुछ बूंदें डालें।
– फिर उनमें ज्वेलरी डालकर करीब 20 मिनट तक रखें। ऐसा करने से भी आपका ज्वेलरी खराब नहीं होगा।

सावधानियां

-गोल्‍ड ज्वेलरी को साफ करने के लिए कभी भी ब्‍लीच का इस्तेमाल ना करें। इससे गहने बदरंग हो सकते हैं।
-ओपल बहुत नाजुक होते हैं, इसलिए इन पर किसी तरह के टूथपेस्ट या क्लीनर का इस्तेमाल न करें। इसके बजाय इन्‍हें टिशू पेपर से पोंछकर रखना बेहतर है!
-गोल्‍ड ज्‍वेलरी को हमेशा अन्‍य ज्वेलरी से अलग रखें। इससे ज्‍वेलरी पर बहुत जल्‍दी स्‍क्रैच नहीं पड़ते।