शादी के लिए बेस्ट वेन्यू का चुनाव कैसे करें

शादी हरेक इंसान की जिंदगी में सबसे बड़ा दिन होता है | इस दिन पहनावा, मेकअप, मेहंदी, जेवेलरी इन सब के साथ साथ शादी के वेन्यू का भी ख्याल भी रखा जाता है | वेन्यू सेलेक्ट करने के साथ बहुत से डिसीजन लेने होते है जैसे केटरिंग, डेकोर, गेस्ट कितने होंगे ये सब |

हमारे देश में शादियों का सीजन होता है तो उस समय सही वेन्यू मिल पाना बहुत चैलेंजिंग होता है | एक शादी के वेन्यू के सेलेक्सन में बहुत सी बातें होती है जैसे हमारा क्या बजट है, क्या थीम होगी , गेस्ट कैपेसिटी क्या है, ट्रांसपोर्ट की सुविधा है या नही और भी बहुत सी बातें | तो आइये जानते है कुछ मुख्य बातें जो वेडिंग वेन्यू के सिलेक्शन में बहुत काम आएगी –

बजट

शादी में हरेक काम के लिए हमारा बजट फिक्स होता है जैसे ड्रेस के लिए इतना, जेवेलरी के लिए इतना और सब कामों के लिए भी हम बजट डीसाइड करते है | वेन्यू बुक करने से पहले हमें इसका बजट भी डीसाइड कर लेना चाहिए | ऐसा ना हो कि इससे हमारी पूरी शादी का बजट ही हिल जाए| एक बार बजट डीसाइड हो गया तो यह फिर वेन्यू को शोर्ट लिस्ट करने में मदद होगी | हमे पता चल जायेगा कोनसा हमारे बजट में है या नहीं |

शादी की थीम

बजट डीसाइड करने के बाद आप वेडिंग थीम के बारे में सोचें | आपकी वेडिंग थीम क्या रहेगी क्या वो थीम आपके वेन्यू के हिसाब से सही रहेगी या नहीं | जैसे आप शाही स्टाइल वेडिंग करना चाहते है तो क्या उस हिसाब से आपका वेन्यू सही रहेगा | अगर आपका वेडिंग प्लानर है तो आप थीम के बारे में डिस्कस कर ले या अपने फैमिली दोस्तों से भी इस बारे पूछ ले |

Photo by Guanfranco G on Unsplash

गेस्ट लिस्ट

आप जिस वेडिंग वेन्यू जैसे होटल या मेरिज गार्डन को चुनने जा रहे है क्या उसमे आपके गेस्ट की संख्या के अनुसार स्पेस और सीटिंग की व्यवस्था है या नहीं | अपने गेस्ट की लगभग संख्या पता कर ले फिर उसके अनुसार ही वेडिंग वेन्यू को शोर्टलिस्ट करें |

लोकेशन

वेडिंग वेन्यू में लोकेशन का महत्वपूर्ण रोल होता है | इसका खर्चा लोकेशन पर बहुत डिपेंड करता है | जैसे अगर आप डेस्टीनेशन वेडिंग करने जा रहे है तो खर्चा उस हिसाब से ही आएगा | तो आप अपने बजट के अनुसार ही लोकेशन का चयन करें |

ट्रांसपोर्ट की सुविधा

आपकी वेडिंग लोकेशन के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा सही होनी चाहिए जिससे आपके गेस्ट को आने जाने में कोई परेशानी ना हो | आप इस प्रकार इसका चुनाव करे कि ट्रांसपोर्ट की सुविधा आसानी से हो आपका गेस्ट आपके लोकेशन तक आसानी से पहुँच जाए |

ऑनलाइन रिव्यु रेटिंग

वेडिंग वेन्यू बुक करने से पहले आप उसके ऑनलाइन रीव्यु और रेटिंग जरुर पढ़ ले इससे आपको उस वेन्यू के बारे में आईडिया लग जायेगा कि वो कैसी है |

फैमिली या दोस्तों की सलाह

वेडिंग वेन्यू के चयन में आप अपने फैमिली, दोस्तों और पार्टनर से भी सलाह लें | शादी का दिन बहुत खुशियों वाला होता है तो इसके लिए अगर आपके जिंदगी के निजी लोगों को आप इसमें शामिल करोगे तो सही रहेगा | फैमिली और दोस्त लोग इसमें आपको अपने एक्स्पेरिंस के हिसाब से गाइड भी करेंगे |

समय और दिनांक

हमारे देश में शादियों का सीजन होता है उस समय सही वेडिंग वेन्यू मिल पाना मुश्किल होता है | आप अपने डेट और टाइम के अनुसार जल्दी से शोर्ट लिस्ट करके पहले ही वेन्यू बुक कर दे | अगर आप एंड टाइम पर बुक करते है तो उस समय आपको आपके पसंद की वेन्यू नही मिल पाती है तो ध्यान रहे आप इसका प्री बुकिंग जरुर करें |

सार

वेन्यू को बुक करने से पहले आप वहाँ जाकर उनके मेनेजर से बात कर ले और वेन्यू को भी चेक कर ले | आप उनकी ऑनलाइन प्रोफाइल पर फोटो या विडोज भी देख सकते है | अंत में आप अपने बजट के अनुसार ही शोर्टलिस्ट करे और फिर उनमें से चयन करे | उम्मीद करते है आपको ये टिप्स जरुर पसंद आये होंगे , ऐसे ही और पोस्ट के लिए साईट पर विजिट करते रहिये |

  • शादी के लिए वेन्यू कहाँ देखें ?

    ऑनलाइन वेडिंग प्लानर की बहुत सी वेबसाइट और एप्स है उनमें आप लोकेशन के हिसाब से वेन्यू को देख सकते है और बहुत से फ़िल्टर भी लगा सकते है | आप इनमें से शोर्ट लिस्ट करके रेटिंग रिव्यू के हिसाब से फिर वेन्यू का चयन करें |

  • क्या वेडिंग वेन्यू का ऑनलाइन पता कर सकते है ?

    हाँ, आप ऑनलाइन वेडिंग वेन्यू का चयन कर सकते है | इन्टरनेट पर जब आप गूगल में सर्च करेंगे तो आपको लोकेशन के हिसाब से बहुत सी वेन्यू की लिस्ट मिल जाएगी और प्ले स्टोर में बहुत सी ऐप भी है जिसमें आपको बहुत सी वेन्यू की लिस्ट मिल जाएगी |