जाने एक साड़ी शोरूम में काम करने वाले हेल्पर ने कैसे बना दी जयपुर कुर्ती नाम की ब्रांड

2001 में अनुज मुंधरा एक रिटेल साड़ी शोरूम में हेल्पर के रूप में काम करते थे | वहाँ उनकी सैलरी बहुत ही कम थी, कुछ समय बाद उन्होंने महसूस किया कि इतने कम पैसे में उनका और उनकी फैमिली का गुजारा नहीं होगा | फिर उन्होंने वहाँ से वो नौकरी छोड़ दी | अब अपनी जिंदगी चलाने के लिए वे वेंडर से सूट खरीदते और शोपकीपर को बेचते, इसमें बहुत चेलेंज थे जैसे सूट को खरीदने में , उनका स्टॉक मैनेज करने में , शोपकीपर को सप्लाई करने में और भी बहुत पर वे इस काम को मेहनत से करते रहे | यहाँ से कुछ कमाई करने के बाद अनुज ने जयपुर में अपनी ब्लॉक और स्क्रीन प्रिंटिंग यूनिट खोली |

एक बार अनुज 2012 में काम के परपज से दिल्ली गये थे वहाँ उन्होनें दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर बहुत सी फैशन इ-कॉमर्स कंपनीज स्नेपडील और जोबोंग के होर्डिंग देखे | वहाँ से उन्हें लगा कि ये ऑनलाइन शौपिंग इंडिया में बड़ा बनेगा | फिर वे जयपुर आये और अपने सी.ए से कंपनी रजिस्ट्रेशन के बारे में बात की |

उन्होंने अपने दोस्तों से 50000 रूपये उधार लेकर “नंदनी क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड” नाम से कंपनी शुरू की | वो कहते है ना कि “जहाँ चाह है वहाँ राह है “, अनुज मुंधरा ने अपनी पत्नी वंदना मुंधरा के साथ JaipurKurti.Com की शुरूआत की | जयपुर कुर्ती के लेबल पर इन्होने ट्रेडिशनल वियर जैसे कुर्ती , प्लाजो, सूट सेट ऐसे ही प्रोडक्ट्स जो हर ओकेजन पर आपको फ्रेश वाईब दे , इनकी मैन्युफैक्चरिंग स्टार्ट की और ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर बेचना शुरू किया | ( दीपिका पादुकोण : प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहना फ्लोरल ड्रेस जिसने जीता फैन्स का दिल )

इस दौरान इन्हें बहुत स्ट्रगल भी करना पड़ा , कहते है ना जब ठान लिया तो फिर मुस्किल क्या ? अपनी मेहनत के बल पर इन्होने जयपुर कुर्ती ब्रांड को स्थापित किया |

सच कहते फ्रेंड्स अगर नियत सच्ची हो और पुरे लगन से मेहनत करे तो क्या हासिल नहीं कर सकते | 2016 में इनकी कंपनी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुयी और कंपनी “नंदनी क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड” से “नंदनी क्रिएशन लिमिटेड” बनी |

आज जयपुर कुर्ती पर अच्छे से अच्छे फैब्रिक में बहुत डिज़ाइन और स्टाइल में आपके हर ओकेजन के लिए ट्रेडिशनल वियर मिलते है | अगर आपको ओर भी प्रोडक्ट्स देखने है तो आप jaipurkurti.com पर विजिट कर सकते है |

यहाँ आप कुछ ट्रेंडिंग जयपुर कुर्ती के डिज़ाइन देख सकते है –

फ्रेंड्स है जयपुर कुर्ती की स्टोरी और कुछ डिज़ाइन, अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो जरुर शेयर करें | ऐसी ही ओर स्टोरी लेकर मिलती हूँ आपकी अपनी साईट तीजो डॉट कॉम पर |

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर यहाँ फॉलो कर सकते है -> Instagram Facebook Pinterest Youtube Twitter Koo Sharechat Telegram

FAQs

How is Jaipur Kurti as a brand?

जयपुर कुर्ती “नंदनी क्रिएशन लिमिटेड” कंपनी का एक ब्रांड है | जयपुर कुर्ती ब्रांड में महिलाओं के लिए ट्रेडिशनल वियर बहुत से मार्केट प्लेस और उनकी अपनी साईट jaipurkurti.com पर मिलते है | इसमें कुर्ता, कुर्ती, एथनिक वियर सेट , बॉटम वियर , फ्यूज़न वियर, प्लस साइज़ आदि सब का कलेक्शन मिलता है |

Is kurta and kurti are same?

कुर्ता और कुर्ती में मुख्य अंतर लम्बाई का होता है | कुर्ती आमतौर पर कमर तक होती है जबकि कुर्ता कुर्ती से ज्यादा लम्बा होता है, कुर्ता जनरली पायजामा या चूड़ीदार के साथ और कुर्ती जीन्स, प्लाजो या पटियाला के साथ पहना जाता है | कुर्ता कोलरलेस होता है जबकि कुर्ती बहुत से कोलर स्टाइल में होती है |