शादी की प्रोफाइल बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप शादी के लिए पार्टनर ढूँढ कर अरेंज मेरिज करना चाहते है तो उसके लिए मेरिज प्रोफाइल बनानी होगी जिसमें आपका बायोडाटा होगा | प्रोफाइल में आपका फैमिली बैकग्राउंड, शिक्षा, कैरियर, हॉबी जैसी बातें शामिल करें ताकि होने वाले पार्टनर पर अच्छा प्रभाव जाए | देखा जाए तो इसमें बहुत सी बातें शोर्ट में लिखनी होती है जो कि काफी मुश्किल और ट्रिकी रहता है |

ये बहुत ही चेलेंजिंग होगा जिसमें आपको अपने बारे में लिखना हो और आगे वाला आपको लाइफ टाइम के लिए अपनाने के लिए तैयार हो | आपकी शादी प्रोफाइल में आपको सब कुछ ईमानदारी से पेश करना होगा जिससे आगे वाला वेरीफाई करे तो कोई दिक्कत ना आये | तो आइये जानते है कुछ टिप्स जो शादी की प्रोफाइल बनाते समय ध्यान में रखने चाहिए –

अपने बारें में सही जानकारी

प्रोफाइल में सबसे पहले खुद के बारे में जानकारी लिखें जैसे अपना पूरा नाम, जन्म दिनांक के साथ आपकी हाईट क्या है | इसके साथ आपका धर्म, जाति और जाति में कोनसा गोत्र है इन सब को मेन्सन करें | इसमें आप अपना पूरा पता भी लिखे, आप अगर पहले किसी और शहर में रहते थे उन सब को भी लिख सकते हो | ध्यान रहे ये जानकारी शोर्ट में लिस्ट वाइज हो जो ज्यादा सही रहेगी |

पूरा फैमिली बैकग्राउंड लिखें

आप अपने परिवार के बारे में जरुर लिखे जैसे पिता क्या करते है , माता क्या करती है , कितने भाई बहन हो वो भी क्या करते है | अगर आप जॉइंट फैमिली में रहते हो तो उन सदस्यों के साथ आपका क्या रिश्ता है वो क्या करते है, क्योंकि अगर आप जॉइंट फॅमिली में रहते हो तो लोग आपके फॅमिली मेम्बर्स के बारे में पूछते है |

शिक्षा और केरियर

आपने अपनी शिक्षा कहाँ से की है पढाई में क्या किया है इन सब के बारें में डिटेल से लिखें | अब आप कहाँ जॉब करते हो , आपकी जॉब प्रोफाइल क्या है | अगर आप बिज़नस कर रहे हो तो किसका बिज़नस करते हो कोनसी आपकी कंपनी है , कितना टर्न ओवर है | अगर आप जॉब करते हो तो सैलरी कितनी है , कितना टाइम हो गया जॉब करते हुए | ये सब जानकारी को विस्तार से लिखें क्योंकि शिक्षा और आपके कैरियर का जीवन में बहुत महत्व है |

जमीन जायदाद के बारे में

कुछ लोगों के पास अच्छी जमीन जायदाद होती है यह भी उनके कैरियर का एक प्लस पॉइंट है | आपके पास कहाँ जमीन है उसकी इनकम क्या है या आपका घर कहाँ है, कितने स्क्वायर फीट में है या अगर कही ओर प्रॉपर्टी है तो उसकी लोकेशन क्या है उसकी कीमत क्या है | इन सब के बारे में जरुर बताएं ये सब अरेंज मैरिज के लिए प्लस पॉइंट है |

नेचुरल फोटोज अटेच करें

डिटेल के साथ साथ एक चीज बहुत जरूरी है वो है आपकी फोटो, क्योंकि आगे वाले आपकी फोटो जरुर देखेंगे आप कैसे दिखते हो आपकी पर्सनलिटी क्या है | फोटोज में ध्यान रहे आपकी फोटो नेचुरल होनी चाहिए आप प्रोफेशनल दिखने चाहिए | ऐसी फोटो मत अटेच करें जिसमें आप दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हो या बीच पर घूम रहे हो या गिटार बजा रहे हो | अपनी फोटो को ज्यादा एडिट या कोई इफेक्ट ना दे | आप अपनी ओरिजिनल प्रोफेसनल फोटोज ही अटेच करें या ऐसी फोटो का चुनाव करें जिसमे आप अकेले सादा दिख रहे हो |

अपनी होबिज, पसंद या ना पसंद के बारे में

आप अपनी होबिज , अपनी पसंद या ना पसंद की डिटेल जरुर दे | आप अपने इंटरेस्ट के बारे में जरुर बताएं क्योंकि आपका होने वाला पार्टनर जरुर आपके इंटरेस्ट के बारे में जानना चाहेगा |

अपने पार्टनर से क्या अपेक्षा रखते है

अगर पॉसिबल हो सके तो अपने भविष्य के प्लान्स के बारे में जरुर बताएं | आप अपने पार्टनर से क्या उम्मीद रखते है , आप अपने प्लान्स में अपने पार्टनर से क्या अपेक्षा चाहते है | अगर आपका कोई बड़ा सपना या उदेश्य है आप उसे पाना चाहते है तो उसमे आप क्या अपने पार्टनर से क्या उम्मीद रखते है या वो आपकी क्या मदद कर सकते है |

अपने फैमिली या दोस्तों से चेक जरुर करवाएं

एक बार बायोडाटा तैयार हो जाये तो फिर आप उसे अच्छी तरह से चेक कर ले | फिर आप अपने निजी दोस्त या फॅमिली मेम्बर से जरुर चेक करवा ले या हो सके तो उनसे सलाह भी ले | अगर कोई मिस्टेक है या कुछ गलत लिखा गया है उसे सही करे | ध्यान रखें जो डिटेल्स आपने लिखी है वो सब ईमानदारी से सही लिखी हो |

बायोडाटा को ट्रस्टेड साईट या मेरिज बीयोरो या जानकर बिचोलिये को भेजे

इन्टरनेट या रियल लाइफ में बहुत तरह के फ्रॉड चल रहे है इसलिए आप ट्रस्टेड मेट्रिमोनी वेबसाइट पर ही अपलोड करें | अगर आप किसी ऑफलाइन मेरिज बीयोरो को भेज रहे है तो रेपुटेड होना चाहिए या फिर आप कोई बिचोलिये को भेज रहे है तो वो जानकर या ऑथेंटिक होना चाहिए ताकि भविष्य में आपके साथ कोई फ्रॉड ना हो |

Photo by Christin Hume on Unsplash

सार

शादी प्रोफाइल में एक चीज सबसे महत्वपूर्ण है वो है आपकी ईमानदारी | आप किसी के साथ एक रिश्ते की शुरुवात करना चाहते है तो ये काम जितना ईमानदारी से होगा उतना ही अच्छा रहेगा | तो आप सारी जानकारी सही लिखें ताकि अगर कोई वेरीफाई करे तो आपको आगे वो गलत ना ठहरा सके | तो दोस्तों ये थे कुछ शादी प्रोफाइल से रिलेटेड टिप्स अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जरुर शेयर करें |

क्या ऑनलाइन वेबसाइट पर शादी प्रोफाइल अपलोड करना सही रहेगा ?

आजकल बहुत सी मेट्रिमोनी साइट्स या एप्स चल रही है | आप प्रोफाइल अपलोड करने से पहले उस साईट या ऐप के रिव्यू जरुर पढ़ ले या उसके बारे में अपने दोस्तों या फॅमिली मेम्बर्स से जरुर पता कर ले जिन्होंने पहले इसे उपयोग में लिया हो | फिर ओथेंटिक साईट या ऐप का ही चुनाव करके उस पर अपनी प्रोफाइल अपलोड करें|

ऑनलाइन वेबसाइट पर शादी प्रोफाइल में कैसी फोटो अपलोड करें ?

मेट्रिमोनी साईट पर अगर आप अपनी प्रोफाइल अपडेट कर रहे है तो उसमे आपकी फोटोज जरुर अपलोड होगी | आप अपनी प्रोफेसनल सादा ओरिजिनल फोटो ही अपलोड करें | ऐसी फोटो ना अपलोड करे जिसमे आप दोस्तों के साथ पार्टी या किसी बीच पर हो या चश्मा लगा के कही घूम रहे हो | फोटो में अपनी नेचुरलिती जरुर रखें |