टैटू का क्रेज आजकल कुछ ज्यादा ही बढ़ रहा है , टैटू बनवाने का फैशन सा ही बन गया है | बहुत से डिजाईन ट्रेंड में चल रहे है जिनको लोग बड़े चाव से बनवा रहे है | टैटू परमानेंट होता है तो माइंड में बहुत से कनफूजन होते है जैसे कहाँ से बनवाएं, कोनसा डिजाईन चूज करें , कैसे केयर करें ये सब |
वैसे तो टैटू बनवाते समय हल्का सा दर्द झेलना पड़ सकता है और टैटू बनवाने के बाद इचिंग, दर्द और स्किन में रुखेपन जैसी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है | अगर आप अच्छे से केयर करते है तो इन सब प्रोब्लेम्स से बच सकते है | यह हम इस टाइमलाइन में कुछ टिप्स शेयर कर रहे है जिसका आपको टैटू बनवाने से पहले ध्यान में रखना चाहिए –
# सही आर्टिस्ट का सलेक्सन
एक अच्छा आर्टिस्ट ही अच्छा टैटू बना सकता है | आप इसके लिए अपने फ्रेंड्स सर्किल वगेरा से पता कर सकते है जिन्होंने पहले टैटू बनवाया हो या इन्टरनेट पर रिसर्च कर सकते है | इन्स्टाग्राम पर आर्टिस्ट का काम या गूगल पर उनके रीव्युज देख सकते है | आप रिसर्च करने के बाद ही अच्छे आर्टिस्ट का चुनाव करें |
# आर्टिस्ट से कुछ जानकारी ले
आर्टिस्ट से आप पहले ही उनके बजट , डिजाईन या उनके काम की जानकारी भी ले सकते है | टैटू बनवाने की प्रोसेस या अपॉइंटमेंट वगेरा का भी पता कर सकते है | जब आपको उचित लगे उस समय बनवाने का अपना टाइम रखें|
# अपने मन पसंद के डिजाईन का चयन
टैटू बनवाने से एक दो दिन पहले ही इन्टरनेट पर अपने मन पसंद का डिजाईन देख सकते है | डिजाईन के बारे में आप अपने फ्रेंड्स से या अपने किसी जानकर से जिसको पता हो उससे जानकारी ले सकते है | आप आर्टिस्ट से भी डिजाईन का आईडिया ले सकते है | सारी रिसर्च के बाद अपने मन पसंद और अपने मीनिंग के अनुसार ही डिजाईन का चयन करें|
# इनको करे अवॉयड
टैटू बनवाने से एक रात पहले अल्कोहल या कैफीन का सेवन न करें इससे आपका ब्लड पतला हो जाता है जो कि टैटू बनवाते समय प्रॉब्लम करता है |
टैटू बनवाते समय वह आपको बनवाने में समय लगेगा इसलिए कपडे ज्यादा टाइट न पहने ताकि टैटू बनवाते समय आपको कंफोर्ट लगे, आप आसानी से वहाँ बैठ सके |
# कुछ अन्य टिप्स
-टैटू बनवाने से एक हफ्ता पहले जमकर पानी पीये इससे आपकी स्किन हेल्थी रहेगी और टैटू बनवाने में मददगार साबित होगी |
-टैटू बनवाने से पहले अच्छे से खाना खा ले और फिर वहाँ बनवाने बैठे | बनवाते समय पानी कम पिए ताकि आपको टॉयलेट की समस्या न हो |
-टैटू बनने में टाइम लगेगा तो आराम से धैर्य से बैठे रहे और टैटू आर्टिस्ट के इंस्ट्रक्शन फॉलो करें |
-टैटू बनने के बाद भी आपको केयर करनी होगी जैसे – टैटू का ढकना , टैटू पर नमी बनाये रखें क्रीम वगेरा लगाये , धूप से बचे, टैटू से भीगने से बचाए, साबुन का प्रयोग न करें और भी आप टैटू आर्टिस्ट वगेरा से जानकारी ले | अगर आपको बनवाने के बाद ज्यादा दर्द हो रहा है तो डॉक्टर से सलाह ले |
तो फ्रेंड्स ये कुछ बातें थी जो आपको ध्यान में रखनी है टैटू बनवाने से पहले | अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जरुर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | ऐसी ही ओर पोस्ट के लिए आप अपनी साईट Teejjo.com पर विजिट करते रहे |
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर यहाँ फॉलो कर सकते है – > Instagram | Facebook | Pinterest | Youtube | Twitter | Koo | Sharechat | Telegram