शादी के ख़ास दिन को ओर भी ख़ास बनाने के लिए शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट करवाने का क्रेज आज कल बढ़ गया है | अच्छी अच्छी थीम के साथ अच्छे गानों के साथ सुन्दर सी ड्रेस में रॉयल सी लोकेशन पर ऐसा लगता है ये दूल्हा दुल्हन की विडोज या फोटो नही बल्कि कोई बॉलीवुड हीरो और हीरोइन है | सच में कितना अच्छा लगता है इन ब्यूटीफुल मोमेंट्स को देखकर | तो आइये जान लेते है कुछ टिप्स जो आपको प्री वेडिंग शूट से पहले ध्यान में रखने चाहिए-
# फोटोग्राफर या एजेंसी के बारे में रिसर्च
प्री-वेडिंग शूट करवाने से पहले आप थोडा बहुत फोटोग्राफर के बारे में रिसर्च कर ले, उसका सोशल मीडिया पर काम देख ले या उसे बोले कि अपना पोर्टफोलियो दिखाओ | इससे आपको उनके काम का पता चल जाएगा और आपको सही डिसीजन लेने में मदद करेगा |
# लोकेशन की जानकारी
लोकेशन के बारे में पता कर ले कि लोकेशन फ्री है या पैड | अगर आपका बजट ठीक है तो आप पैड लोकेशन पर भी शूट करवा सकते है | शूट के लिए आपको आपके आस पास बहुत सी लोकेशन मिल जाएगी और देश भर में भी बहुत सी फेमस लोकेशन है जैसे ताज फलकनुमा पैलेस हैदराबाद, ताज उम्मेद भवन पैलेस (जोधपुर), ताज रामबाग पैलेस जयपुर, ताज महल आगरा, नीमराना फोर्ट पैलेस अलवर, द परफेक्ट लोकेशन फरीदाबाद, गुलमर्ग, जम्मू एंड कश्मीर और भी बहुत सारी |
# सही थीम का सलेक्सन
आप दूल्हा दुल्हन के दिमाग में अगर कोई आईडिया या कॉन्सेप्ट है तो आप उसके आधार पर शूट करवा सकते है | अगर आपको कोई थीम नहीं पता तो आप फोटोग्राफर या इंटरनेट से या अपने फ्रेंड्स से जानकारी ले सकते है |
# ऑउटफिट का सलेक्शन
प्री वेडिंग शूट के समय आप जो ऑउटफिट पहन रहे हो वो आपकी थीम और बॉडी के अनुसार होना चाहिए | आप एक से ज्यादा कॉस्टयूम को भी पहन सकते हो | अगर आपने इसके लिए ड्रेस सेलेक्ट कर रखी है तो अच्छा है नहीं तो आप ड्रेस रेंट पर भी ले सकते हो या फोटोग्राफर या आपकी शूट एजेंसी आपको पैकेज में इन सबका इंतजाम कर देगी | आजकल ट्रेंड में बहुत सी ड्रेस है जैसे – गाउन, साटन साड़ी, शॉर्ट ड्रेस, कपल ड्रेस आदि |
# कॉन्सेप्ट पर तैयारी
प्री वेडिंग शूट से पहले आप कपल थोडा लोकेशन, ड्रेस, मेकअप और कॉन्सेप्ट पर डिस्कस कर ले ताकि शूटिंग के समय कोई प्रॉब्लम ना आये |
# अन्य टिप्स
– शूट सुबह करना है या शाम को टाइमिंग का भी ध्यान रखें
– अपना मूड बेस्ट रखने की कोशिश करें क्योकि आपकी लव स्टोरी शूट होने वाली है
– प्री वेडिंग शूट के समय हो सके तो कम से कम लोगों को बुलाएं ये शादी से पहले आपका बेस्ट समय होने वाला है
– शूट से एक दिन पहले अच्छे से आराम करें ताकि उस वक़त थकान महसूस ना हो
– दोनों आपस में भी कम्फर्ट भी हो ले ताकि शूट के टाइम कोई प्रॉब्लम ना हो
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर यहाँ फॉलो कर सकते है – > Instagram | Facebook | Pinterest | Youtube | Twitter | Koo | Sharechat | Telegram