Lehenga Designs : मृणाल ठाकुर स्टाइल लहंगा फॉलो करें फिर सब आपको भी कहेंगे ‘कुड़िये नी तेरी वाईब आ’

मृणाल ठाकुर का बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म सेल्फी का गाना ‘कुड़िये नी तेरी वाईब आ’ यूट्यूब पर काफी वायरल चल रहा हैं. इस गाने को सभी पसंद कर रहे हैं और बहुत ही प्यार मिल रहा हैं. इसमें अक्षय और मृणाल की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही हैं. मृणाल का इस गाने में ऑउटफिट भी जबरदस्त हैं और वह हर बार अपने फैन्स का दिल जीत लेती हैं.

वैसे तो हर ड्रेस में मृणाल बहुत ही खूबसूरत लगती हैं पर इस पोस्ट में हम मृणाल ठाकुर के कुछ लहंगा डिज़ाइन पर बात करेंगे-

एम्ब्लिशेड गोल्डन लहंगा

Lehenga Designs : मृणाल ठाकुर स्टाइल लहंगा फॉलो करें फिर सब आपको भी कहेंगे ‘कुड़िये नी तेरी वाईब आ’
instagram

इस एम्ब्लिशेड गोल्डन लहंगे में थ्रेडवर्क और मिरर वर्क किया हुआ हैं, इसके साथ मृणाल ने एक छोटी बाजू की ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ पेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुप्पटा भी पहना हैं जो उनकी सुन्दरता में चार चाँद लगा रहा हैं. (यह भी पढ़ें – Indian Ethnic Wear : सारा तेंदुलकर इन इंडियन एथनिक वियर में लगती है देसी कुड़ी, शुभमन गिल के वेलेंटाइन डे पोस्ट से सामने आया दोनों का कनेक्शन)

पर्पल प्रिंट लहंगा

Lehenga Designs : मृणाल ठाकुर स्टाइल लहंगा फॉलो करें फिर सब आपको भी कहेंगे ‘कुड़िये नी तेरी वाईब आ’
instagram

इसमें मृणाल ने पर्पल प्रिंट लहंगा पहना हुआ है जिसमें हैण्ड एम्ब्रोइडरी की हुयी हैं, इसके साथ जो मैचिंग दुप्पटा हैं उसमें एम्ब्लिशेड बॉर्डर हैं. (यह भी पढ़ें – Simple Arabic Mehndi Design : ये सिंपल अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों को बनाएंगे टिप टॉप)

येलो सिल्क ओर्गंज़ा लहंगा

Lehenga Designs : मृणाल ठाकुर स्टाइल लहंगा फॉलो करें फिर सब आपको भी कहेंगे ‘कुड़िये नी तेरी वाईब आ’
Instagram

इसमें वाणी वाट्स का येलो सिल्क ओर्गंज़ा लहंगा जो कि उनके रेंग कलेक्शन का हैं, इसमें मृणाल का लुक बहुत ही स्टनिंग लग रहा हैं. इसके साथ उन्होंने सीक्विन वर्क वाला खूबसूरत लहंगा स्कर्ट पहना हुआ हैं और मिरर वर्क वाला बॉर्डर दुपट्टा कैरी किया हुआ हैं. (यह भी पढ़ें – Bollywood Saree Design : कृति सेनन की तरह लुक लाएगी ये वाली साड़ी)

मृणाल ठाकुर के बारे में

निक नेमगोलिक
जन्मनागपुर, महाराष्ट्र (1 अगस्त 1992)
शिक्षा बैचलर ऑफ मास मीडिया
कॉलेजकिशनचंद चेल्लाराम कॉलेज, मुंबई
डेब्यूमराठी फिल्म: हैलो नंदन (2014) 
इंडो-अमेरिकन फिल्म: लव सोनिया (2018) 
बॉलीवुड फिल्म: सुपर 30 (2019) 
हिंदी टीवी: मुझसे कुछ कहती है … ये खामोशियां (2012-2013)
पिता  उदयसिंह बी ठाकुर
भाईमंदार ठाकुर (छोटा )
बहन लोचन ठाकुर (बड़ी बहन , मेकअप आर्टिस्ट )
राशि सिंह
धर्महिन्दू