शादी के समय दुल्हन मेहंदी लगवाते इन बातों का जरूर ध्यान रखें 

शादी दुल्हन की जिंदगी में सबसे बड़ा दिन होता है उसकी जिंदगी की नई शुरुआत हो रही होती है | वह अपने सपनों के राजकुमार के लिए सजती है, सुन्दर दिखने के लिए बहुत कुछ करती है जैसे मेकअप करना, मेहंदी लगाना, डिज़ाइनर लेहंगा वगेरा वगेरा।इन सब में मेहंदी बहुत ख़ास है, मेहंदी ही दुल्हन का अपने होने वाले पति के लिए प्यार दर्शाती है। जब बात प्यार की है तो मेहंदी को इस शुभ अवसर पर बड़े चाव से लगाया जाता है। तो इस टाइमलाइन में मैं आपको कुछ बातें शेयर करूंगी जो मेहंदी लगवाने से पहले, लगवाते वक्त और लगवाने के बाद ध्यान में रखनी है –

# मेहंदी लगवाने से पहले-

-मेहंदी लगवाने से पहले आपको लेटेस्ट में चल रहे डिजाइन की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए। अगर आपको डिजाइन का कोई आईडिया नहीं है तो आप अपने फ्रेंड्स से पूछ सकते है या फिर इंस्टाग्राम या ऑनलाइन सर्च करके आईडिया ले सकते हो।
-अब आपको डिजाइन के बारे में कुछ आईडिया आ गया है। अगला टास्क होगा मेहंदी आर्टिस्ट का पता करना, वह आप ऑनलाइन या अपने फ्रेंड्स सर्किल से पता कर सकते है। आप उस आर्टिस्ट के डिजाइन उसकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर या ऑफलाइन उनके बुटीक पर जाकर पता कर सकते है। आपको वहां से उनके पहले किये काम का सैंपल का आईडिया भी लग जायेगा। ज्यादा वेरीफाई करने के लिए आप उनसे ट्रायल के लिए हाथ के कुछ भाग पर लगवा कर भी देख सकते हो।
-अब अपने डिजाइन और आर्टिस्ट फाइनल कर लिया है अब बारी आती है मेहंदी लगवाने की

शादी के समय दुल्हन मेहंदी लगवाते इन बातों का जरूर ध्यान रखें 
Image by Freepik

– जब आर्टिस्ट आपके मेहंदी लगाएं तो ध्यान रखें आपने प्रॉपर नींद ले ली है और कुछ खा लिया है यानी आपका पेट भी खाली नहीं है और आप फुल एक्टिव है।
– लगवाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ़ कर ले और उन्हें अच्छे से सुखा ले। हाथों पर कोई क्रीम या तेल न लगाएं।
– ध्यान रखें की आप अच्छे से बैठे हो और लाइट भी वहाँ पर ढंग से आ रही हो ताकि आर्टिस्ट अपना काम अच्छे से कर सके।
– आप कम्फर्ट से कपड़े पहनकर रखें क्योंकि आपको घंटों तक बैठना पड़ सकता है।

# मेहंदी लगवाते समय

शादी के समय दुल्हन मेहंदी लगवाते इन बातों का जरूर ध्यान रखें 
Photo by AMISH THAKKAR on Unsplash
  • मेहंदी लगवाते समय ज्यादा पानी न पिएं
  • ज्यादा धूप में न बैठें
  • ध्यान रखें कि मेहंदी को जल्दी से सुखाने के लिए हाथों को ऊपर नीचे न करें इससे मेहंदी फ़ैल जाएगी और आपका डिज़ाइन बिगड़ सकता है |

# मेहंदी लगवाने के बाद

-मेहंदी लगाने के बाद कोशिश करें कि हाथों को सुखाने के लिए ज्यादा हिलाए ना | इसे नेचुरल तरीके से ही सूखने दे तो ही रंग अच्छा आएगा
– मेहंदी के बाद आप अपने नैल ना करें अगर आपने अपने पैरों पर भी लगवाई है तो इसके बाद आप वैक्सिंग वगैरह न करवाएं | ज्यादा अच्छा रहेगा आप नैल और वैक्सिंग मेहंदी से पहले ही करवा ले |
– अगर मेहंदी थोड़ी बहुत सूखने लग रही है तो उस पर रूई से नीम्बू का रस चीनी में मिला कर लगा ले
– अगर आप सोने जा रहे है तो हाथों को सूती कपडे से ढक ले |

# कुछ अन्य

-ऐसा माना जाता है कि लौंग का धुआं मेहंदी को डार्क करता है | लौंग को कढ़ाई में डालकर उसे धीमी आंच पर गर्म करें और निकलने वाले धुएं को तब तक मेहंदी के संपर्क में रखे जब तक आप गर्मी सहन कर सकते हैं |
– जितना हो सके मेहंदी को नैचुरली सूखने दे , ज्यादा हवा से या आग से सुखाने का प्रयास न करें
– मेहंदी को पूरी सूख जाने के बाद हाथों पर बाम लगा के धीरे धीरे सूखी हुयी मेहंदी की पपड़ी उतारे
– मेहंदी को कम से कम 8 से 10 घंटें अपने हाथों पर लगा रहने दे ताकि वो अच्छे से रच जाए
– मेहंदी पूरी तरह सूख जाने के बाद हाथों को पानी से ना धोएं बल्कि उसे धीरे धीरे रगड़ करके उतारें

# सार

अंत में यही कहना चाहती हूँ कि आपकी मेहंदी लगाने और फंक्शन के बीच में 1 या 2 दिन का समय होना चाहिए क्योंकि मेहंदी अच्छे से रचने के लिए कुछ टाइम लेती है | तो अपने मेहंदी को अच्छे से प्लान करें और ख्याल रखें अपनी मेहंदी का और अपने राजकुमार का

कुछ सवाल और उनके जवाब (FAQ)

हाथों पर मेहंदी कब तक लगा कर रखें ?
हाथों पर तब तक मेहंदी लगा कर रखें जब तक वह पूरी सूख नही जाती | अच्छे से रचने के लिए (डार्क होने के लिए) कम से कम 8 से 10 घंटे का समय लेती है |

क्या नींबू और चीनी मेहंदी का रंग डार्क करने में मदद करते है ?
जी हाँ, पर नींबू और चीनी का घोल ज्यादा नहीं लगाना चाहिए |

क्या सरसों का तेल मेहंदी के रंग को गाढ़ा करता है ?
मेहंदी सूखने के बाद जब आप उसे रगड़ कर उतार देते है तो आप सरसों का तेल लगा सकते है क्योंकि सरसों के तेल की तासीर गरम होती है जो मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने में मददगार साबित होता है |