क्या सोते समय इयररिंग्स पहन सकते है ?

आजकल सब कोई ट्रेंड फॉलो करके फैशनेबल रहना चाहता है चाहे वो ऑउटफिट हो , नेल्स हो या हेयरस्टाइल हो | इयररिंग्स भी एक ऐसा डेली वियर है जिसे पहनने के लिए सब क्रेजी है | ये कानों का लुक तो अमेजिंग बनाते है ही साथ की साथ हमारी सुन्दरता में भी चार चाँद लगाते है |

जिन्होंने इयररिंग्स पहनना स्टार्ट ही किया है उनके मन में एक सवाल जरुर होता है कि क्या सोते समय इयररिंग्स पहन सकते है | इसका सिंपल सा आंसर दिया है कोरा यूजर अमिता ने -“अगर आप मेटल के साथ सेंसिटिव है तो आपको इयररिंग्स पहन कर नही सोना चाहिए | वैसे चांदी या सोना वो धातु है जिनको आप पहन कर सो सकते है | अगर ऐसी इयररिंग्स है जिसको बार बार निकालने से दर्द वगेरा या अनकम्फर्ट महसूस होता है तो आप पहन कर सो सकते है क्योंकी डेली निकालना दिक्कत करता है |”

तो हम कह सकते है कि अगर आपकी इयररिंग्स ऐसी है जिसको डेली निकलने में आप कम्फर्ट महसूस नही करते है तो उसे मत निकालिए | अगर कोई मेटल जैसे आर्टिफीसियल जेवेलरी मेटल सोते समय अनकम्फर्ट या आपके बॉडी के सेंसिटिव है तो उसे सोते समय पहनने से बचें | इयररिंग्स से संबंधित कुछ कुछ ओर भी सवाल आते है हमारे मन में आइये उनको भी कवर कर लेते है –

कान छिदवाने के बाद हमें क्या पहनना चाहिए?

कान छिदवाने के तुरंत बाद अगर हम कोई मेटल पहनते है तो इससे कानों के पक जाने का प्रॉब्लम रहता है | तो छिदवाने के बाद मेटल न पहनकर ऐसी चीज पहने जो एंटी-फंगल या एंटी-बैक्टीरियल हो | इसके लिए आप नीम की डंडी या ऐसी कोई पतली सूखी डंडी डाल सकते है जो इन्फेक्शन न करें |

कान छिदवाने से कौन सा ग्रह शांत होता है?

कान छिदवाने का एक ज्योतिष कारण भी रहा है | ज्योतिष के अनुसार कान छिदवाने से राहु और केतु के दुष्प्रभाव कम हो जाते है जिससे अपनी और अपनी संतान की सेहत स्वस्थ बनी रहती है |

लड़कियों के कानों में बालियां पहनने का क्या लाभ है ?

गर्ल्स के कानों में बालियां न केवल उनकी सुन्दरता में चार चाँद लगाती है बल्क़ि उनकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है | आयुर्वेद के अनुसार कानछेदन के बाद उसमें चांदी या सोने की बालियां पहनने से शरीर में ऊर्जा का संचार बना रहता है साथ में  प्रजनन क्षमता और मासिक चक्र में भी मददगार माना गया है।

कान छिदवाने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए?

कान छिदवाने के बाद खाने का ख़ास ध्यान रखें | आपको ऐसा खाना नही खाना चाहिए जिसकी तासीर गर्म हो क्योंकि इससे शरीर में गर्मी बढ़ेगी और इन्फेक्शन के चांस बढ़ जाते है |

कान को कहाँ से छिदवाना चाहिए ?

आप किसी ऐसे एक्सपीरियंस पर्सन से ही कान छिद्वाये जिसको इसका काफी एक्सपीरियंस हो जो इसके लिए गन का प्रयोग करता हो | आप ऐसे एक्सपीरियंस पर्सन की जानकारी अपने फ्रेंड्स या फेमली से पता करके फिर अपने कानों को छिद्वाये |

क्या ऑनलाइन इयररिंग्स खरीदना सही रहेगा ?

जब हम इन्टरनेट पर अच्छे अच्छे डिजाईन देखते है तो हमारा मन शौपिंग करने को करता है | फिर डर भी लगता है की जो चीज मंगवाई है वह सही आएगी या नहीं | ऑनलाइन शौपिंग करने से पहले आप जिस वेबसाइट या ऐप से मंगवा रहे है और जिस प्रोडक्ट को आप आर्डर कर रहे है उसके रीव्युज या रेटिंग चांज ले या अपने फ्रेंड्स से भी पता कर ले जिन्होंने ऑलरेडी वहाँ से आर्डर कर रखा है|

मार्केट में ट्रेंडिंग इयररिंग डिजाईन कौनसे चल रहे है ?

क्या सोते समय इयररिंग्स पहन सकते है ?
Photo by Cat Han on Unsplash

मार्केट में आपको बहुत से ट्रेंडिंग डिजाईन मिल जायेंगे उनमें से कुछ – प्योर गोल्ड इयररिंग डिजाईन, फ्लोवर शेप इयररिंग डिजाईन, सर्कुलर स्टड इयररिंग डिजाईन, लाइट वेट लोंग गोल्ड इयररिंग डिजाईन, ड्राप स्टाइल इयररिंग डिजाईन, ग्रीन स्टोन स्टड इयररिंग डिजाईन, फ्लोरल इयररिंग डिजाईन, हूप स्टाइल इयररिंग डिजाईन, रेड स्टोन या पिंक स्टोन स्टड इयररिंग डिजाईन ऐसे ओर भी आपको मिल जायेंगे |

तो दोस्तों ये थी इयररिंग के बारें में कुछ जानकारी, अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो दोस्तों के साथ शेयर करें | ऐसे ही और पोस्ट के लिए डेली विजिट करें आपकी अपनी साईट तीजो डॉट कॉम

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर यहाँ फॉलो कर सकते है -> Instagram Facebook Pinterest Youtube Twitter Koo Sharechat Telegram