क्या जॉब इंटरव्यू में आपका हेयर स्टाइल मेटर करता है

जॉब इंटरव्यू यानी माइंड में काफी स्ट्रेस, अगर ये क्लियर होता है तो आपको जॉब मिलने वाली है | आप किसी कंपनी में जॉब पाना चाहते है तो इंटरव्यू के लिए आपमें स्किल या नोलेज के अलावा और भी बहुत सी चीजे होनी चाहिए जैसे आपका ड्रेसिंग सेंस, आपकी कम्युनिकेशन स्किल , आपका हेयर स्टाइल ये सब |

हेयर स्टाइल जी हाँ , क्योंकि “फर्स्ट इम्प्रेसन इज लास्ट इम्प्रेसन” इसलिए ये मेटर करता है | आपके बाल इधर उधर बिखरे नही होने चाहिए, हेयर स्टाइल प्रोफेशनल होना चाहिए और भी बहुत सी बाते है | आइये जानते है एक जॉब इंटरव्यू के लिए हेयर स्टाइल बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए –

हेयर स्टाइल इंटरव्यूअर को डिस्ट्रक्ट न करे

आपका हेयर स्टाइल ऐसा नही होना चाहिए कि किसी का ध्यान आपसे ज्यादा आपके बालों पर जाए | आपके बाल ज्यादा मेसी न हो, ज्यादा किसी कलर का प्रयोग न किया हो | यानी अगर आप पर किसी की नज़र जाए तो आपके बालों पर उनका ध्यान नही जाना चाहिए|

आपकी ड्रेस के हिसाब से सही कॉम्बिनेशन हो

आपका हेयर स्टाइल आपकी ड्रेस के हिसाब से परफेक्ट कॉम्बिनेशन होना चाहिए | इंटरव्यू में जा रहे हो तो ड्रेस फॉर्मल पहननी होगी तो उसी हिसाब से मैचिंग हेयर स्टाइल रखें |

प्रोफेशनल हेयर स्टाइल का चयन करें

जॉब इंटरव्यू के लिए आप अपनी पर्सनलिटी के हिसाब से किसी प्रोफेशनल हेयर स्टाइल का चयन करें जो आपके ड्रेसिंग सेंस के साथ अच्छा कॉम्बिनेशन बैठे | पोनीटेल लुक, स्लीक लुक, नेचुरल वेव्स, स्लीक बन, टू स्‍टेप ब्रेड बन, एलीगेंट पोनी और भी बहुत से हेयर स्टाइल है जिनका आप चुनाव कर सकते है |

बॉब पिन्स का प्रयोग

अगर आपके बाल कही से छोटे है और कही से बड़े है तो इस प्रकार के हेयर स्टाइल को फिक्स करने के लिए आप बॉब पिन्स की मदद ले , जिससे आपके हेयर स्टाइल में नीट लुक आएगा |

अन्य टिप्स

– इंटरव्यू के दौरान आपके बाल इधर उधर बिखरे नजर नही आने चाहिए अगर बिखरे है तो इन्हें फिक्स करे |
– बालों पर ज्यादा किसी कलर का प्रयोग न करे ऐसा न हो की किसी का ध्यान सिर्फ आपके बालों पर ही जाए|
– अपने बालों को अच्छे से साफ़ कर ले उनसे किसी प्रकार की स्मेल नही आनी चाहिए |
– इंटरव्यू पर जाने से पहले आप नार्मल घर पर ही हेयर स्टाइल बनाये आपको किसी पार्लर वगेरा जाने की जरूरत नही है |

तो फ्रेंड्स आप ऐसे हेयर स्टाइल बनाये जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढे और आप अपनी मन पसंद जॉब पा सके | अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | ऐसी ही ओर पोस्ट के लिए आप हमारी वेबसाइट तीजो डॉट कॉम पर विजिट करते रहे आप हमारे सोशल मीडिया पेजेज भी चेक कर सकते है | सुक्रिया

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर यहाँ फॉलो कर सकते है – > Instagram | Facebook | Pinterest | Youtube | Twitter | Koo | Sharechat | Telegram