पंजाबी लुक के लिए पंजाबी सूट जिसे आप कोई फॅमिली फंक्शन हो या दोस्तों के साथ पार्टी कही पर भी पहन सकते हो | ट्रेंडिंग में कई टाइप के सूट जैसे जॉर्जेट, सिल्क या कॉटन इन सब फैब्रिक में मिलते है | आपने पंजाबी गानों में मॉडल्स को देखा होगा पंजाबी सूट पटियाला सलवार में अमेजिंग लुक लगता है | ऐसे ही मस्त से डिज़ाइन जो ऑनलाइन या मार्केट में इजी से मिल जाए उसे हम देखना चाहते है | सूट ऐसी ऑउटफिट होता है जिसे आसानी से कैरी कर सकते है और साथ की साथ पहनने में भी कम्फर्ट होता है |
अगर आप भी ऐसे डिज़ाइन के लिए सर्च कर रहे है तो फिर आप सही जगह पर आये हो | आइये इस टाइमलाइन में जान लेते है कुछ अमेजिंग पंजाबी सूट डिज़ाइन-
1. फॉक्स जॉर्जेट सूट
इसमें सूट का फ़ैब्रिक संतून इनर के साथ फ़ॉक्स जॉर्जेट में है (80% जॉर्जेट, 20% सिंथेटिक) और इसका रंग नारंगी (ऑरेंज) है |
2. फैंसी डिज़ाइनर प्रिंटेड सूट
इसका फैब्रिक क्रेप जिसको आप शादी या किसी फंक्शन में ट्रेडिशनल वियर के रूप में पहन सकते है |
3. क्रेप प्रिंटेड सूट
ये ट्रेंडिंग सूट आपको रियल पंजाबी लुक देने में हेल्प करेगा | इस प्रिंटेड डिज़ाइन का फैब्रिक पोली कॉटन क्रेप है| आप इसके साथ पंजाबी जूती के साथ मैचिंग क्लच पहन कर ओर भी ट्रेंड फॉलो कर सकते है |
4. पिंक चंदेरी सूट
मटेरियल: रेयान व चंदेरी , वर्क: गोल्ड प्रिंट, नेक: राउंड, कलर: पिंक
5. ब्लैक कैजुअल पंजाबी सूट
ब्लैक कलर कैजुअल वियर के रूप में सदा ही अमेजिंग लुक देता है | इसमें संतून लाइनिंग के साथ जॉर्जेट फैब्रिक पहनने के लिए कम्फर्ट होता है |
6. फैंसी डिज़ाइनर ट्रेडिशनल प्रिंटेड सूट
इसका फैब्रिक क्रेप इसे आप फंक्शन में ट्रेडिशनल वियर के रूप में पहन सकते है | (यह भी पढ़ें – Suit Designs 2023 : रवीना टंडन के स्टाइल के कुछ सूट, अक्षय के साथ टूटी सगाई पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी)
7. वेलवेट पटियाला सूट
फ़ैब्रिक : हैवी वेलवेट, वर्क: एम्ब्रॉयडरी + डायमंड वर्क, इनर: संतून अटैच
8. क्रेप प्रिंटेड ड्रेस
फ़ैब्रिक : क्रेप, कलर: बेज, पिंक
9. क्रेप सॉलिड मटेरियल सूट
10. कॉटन ब्लेंड मटेरियल सूट
11. एम्ब्रोइड जोर्जेट मैजंटा पंजाबी सूट
फैब्रिक: जॉर्जेट (पॉली शांतून लाइनिंग के साथ), वर्क: ज़री और स्टोन
12. ब्लैक क्रेप प्रिंट
13. फ्लावर प्रिंटेड मटेरियल सूट
14. सिल्क ब्लेंड एम्बलिशेड सूट
15. कॉटन फ्लोरल प्रिंटेड सूट
16. प्रिंटेड कॉटन पिंक पंजाबी सूट
17. एमब्रोइडेड आर्ट सिल्क सूट
18. वोवन आर्ट सिल्क जैक्वार्ड पंजाबी सूट
19. ग्रे (स्लेटी) कॉटन प्रिंटेड सूट
20. एथनिक चंदेरी सिल्क सूट
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ जरुर शेयर करें | ऐसे ही ओर पोस्ट के लिए डेली विजिट करते रहे आपकी अपनी साईट तीजो डॉट कॉम पर |
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर यहाँ फॉलो कर सकते है -> Instagram | Facebook | Pinterest | Youtube | Twitter | Koo | Sharechat | Telegram
What is a Punjabi suit called?
पंजाबी सूट में मुख्य रूप से सलवार और कमीज (कुर्ती) महिलाओं द्वारा पहने जाते है इनमें ज्यादातर ऊपर से दुपट्टा भी पहना जाता है | टॉप वियर के रूप में कमीज और बॉटम वियर के रूप में सलवार होती है | यह मुख्य रूप से पंजाब रीजन के साथ साथ उसके आस पास के एरिया में बड़े चाव से पहनी जाती है |
What do Punjabi wear?
पंजाबी महिलाओं के लिए ट्रेडिशनल पंजाबी सलवार सूट उनकी मुख्य ड्रेस है जोकि पंजाबी घगरा से बनी हुयी है | आजकल पटियाला सलवार ज्यादा पोपुलर है | पुरुष पंजाबी कुर्ता और तेहमत ट्रेडिशनल रूप में पहनते है लेकिन आजकल पंजाबी कुर्ता और पायजामा ज्यादा प्रसिद्ध है (मुक्तसरी स्टाइल) |
How to dress up like a Punjabi?
एक पंजाबी महिला की तरह लुक लाने के आपको उनके ट्रेडिशनल और कल्चरल पहनावे को पहनना होगा जिसमें मुख्य रूप से पटियाला सलवार, फुलकारी (फ्लावर क्राफ्ट), जूती, पंजाबी घगरा, परांदी आदि पहने जाते है |
What is called salwar?
सलवार मुख्य रूप से पंजाबी सूट के साथ बॉटम वियर के रूप में पहना जाता है | आजकल मार्केट या ऑनलाइन बहुत से डिज़ाइन, अच्छे से फैब्रिक, सुन्दर से वर्क के साथ एवम् अलग अलग कलर में उपलब्ध होती है |