ब्लाउज खरीदने के लिए हम हमारे लोकल मार्केट में जाते है वहाँ हम बहुत ट्राई करते है पर हमें कोई पसंद नही आता है| फिर इन्टरनेट पर ब्लाउज के सुंदर से सुंदर फोटोज या विडोज देखते हैं ,उन्हें खरीदनें के लिए हमारा मन करता है | फिर माइंड में भी आता है कि क्या इनकी ऑनलाइन शौपिंग सेफ रहेगी , साइज़ का क्या होगा या डिजाईन जो देखी है वही आएगी या नही |
ऐसे बहुत से कंफ्यूजन है जो हमारे माइंड में जरुर आते है | तो आइये इस टाइमलाइन में जान लेते है ब्लाउज की ऑनलाइन शोपिंग करते समय कुछ टिप्स जो आपकी जरुर हेल्प करेंगे –
# ऑथेंटिक वेबसाइट या ऐप का चयन
ऑनलाइन शौपिंग की वेबसाइट या ऐप ऐसे होती है जैसे हमारे लोकल मार्केट में कोई दूकान या स्टोर | शौपिंग वेबसाइट या ऐप पर बहुत से कैटेलोग के प्रोडक्ट होते है जिसमे आप अपने हिसाब से उनको ऐड तो कार्ट में ऐड करके खरीद सकते है | जैसे लोकल मार्केट में हम अच्छी दुकान या स्टोर पर जाते है जहाँ से हमें अच्छी क्वालिटी और अपने मन पसंद का डिजाईन मिल जाए वैसे ही अगर ऑनलाइन शौपिंग करेंगे तो अच्छी सी वेबसाइट या ऐप से करेंगे ताकि हमें हमारा प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी और हमारे मन पसंद डिजाईन में मिल जाए |
तो अच्छी शौपिंग वेबसाइट या ऐप की जानकारी हम हमारे फ्रेंड्स से जिनको इस बारे में पता हो या उन्होंने पहले शौपिंग की हो या फिर ऑनलाइन इन्टरनेट से ले सकते है | किसी भी वेबसाइट या ऐप से शौपिंग करने से पहले गूगल या यूट्यूब से उस वेबसाइट या ऐप के बारें में पता कर ले कि इससे कितने सही ब्लाउज मिलते है | आप उस साईट के गूगल पर रिव्यु भी पढ़ सकते है |
# सही डिजाईन का चयन
हमने ऑथेंटिक वेबसाइट या ऐप का सिलेक्शन कर लिया है अब हमें उस वेबसाइट या ऐप में ब्लाउज का डिजाईन का चयन करना है | आप उस वेबसाइट या ऐप पर अपने मन पसंद के ब्लाउज को सर्च करें जहाँ आपको बहुत से ब्लाउज की लिस्ट मिल जाएगी | आप एक एक पर जाए और उनके फोटोज या विडियो देखें और जो आपको डिजाईन पसंद आया उसका चयन करें |
# साइज़ चार्ट के हिसाब से साइज़ चुनें
ऑनलाइन आर्डर करने से पहले आप अपना साइज़ मेजरमेंट टेप से नाप ले | आप घर पर मेजरमेंट टेप से आर्महोल, बस्ट, शोल्डर , वेस्ट आदि इन सब का नाप ले | फिर ऑनलाइन उस वेबसाइट या ऐप पर साइज़ चार्ट देखें | उस साइज़ चार्ट और अपनी बॉडी मेजरमेंट के अनुसार आप आप साइज़ का चयन करें जैसे – XS, S, M, L, XL, XXL
# रेटिंग और रीव्यु का भी रखें ख्याल
किसी प्रोडक्ट के बारे में हमें उसके रीव्यु और रेटिंग ही बताते है कि वो कैसा है | ब्लाउज का डिजाईन देखने के बाद उसके रीव्यु और रेटिंग देख ले इससे आपको आईडिया लग जायेगा कि दुसरे लोग उसके बारे में क्या कह रहे है जिन्होंने पहले इसको खरीदा था |
# प्रोडक्ट डिटेल जरुर पढ़ें
प्रोडक्ट डिटेल में ही आपको उस प्रोडक्ट के बारे में पता चलता है कि उसकी कंपनी कोनसी है , उसका कलर क्या है , उसके फीचर क्या है |प्रोडक्ट डिटेल में आप ब्लाउज की फैब्रिक , लाईनिंग, ब्लाउज पैड्स, ओपनिंग, लेंथ, कलर, नेक लाइन, वाश केयर, कस्टमाइजेसन के साथ साथ उसके मेनुफेक्चर, पैकर इन सब के बारे में जरुर पता कर ले |
# रीटर्न पोलिसी भी जरुर पढ़ें
आपका आर्डर आपको रिसीव हो गया है आपने देखना ब्लाउज का डिजाईन आपको पसंद नही आया या आपको साइज़ सही नहीं लगा या आपको उसका मटेरियल सही नहीं लगा | अब वो आपको रीटर्न करना है तो उस वेबसाइट या ऐप की रीटर्न पोलिसी ऐसी होनी चाहिए की ईजी से रीटर्न हो जाये |
# अन्य टिप्स
-डिस्काउंट के लिए कूपन या ऑफर को जरुर अप्लाई करें
-अगर आपको डिजाईन या साइज़ की समझ नही आ रही तो आप वेबसाइट या ऐप के हेल्पलाइन नंबर या उनसे चैट करके अपने डाउट क्लियर कर सकते हो
-एड्रेस फिल करते समय अपना पिन कोड नंबर सही डाले ताकि आपको आपना प्रोडक्ट सही जगह और समय पर डिलीवर हो |
तो फ्रेंड्स ये थे ब्लाउज शौपिंग के कुछ टिप्स , उम्मीद है आपको ये पोस्ट जरुर पसंद आयी होगी | अगर पसंद आयी तो अपने फ्रेंड्स के साथ जरुर शेयर करें | ऐसी ही ओर पोस्ट के लिए आप विजिट करते रहे आपकी अपनी साईट तीजो डॉट कॉम पर
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर यहाँ फॉलो कर सकते है – > Instagram | Facebook | Pinterest | Youtube | Twitter | Koo | Sharechat | Telegram