शादी के लिए डिज़ाइनर लहंगा खरीद रहे है तो इन बातों का जरुर ध्यान रखें 

शादी एक लड़की की जिंदगी में खास दिन होता है और शादी का लहंगा तो ओर भी ख़ास | शादी के दिन सभी का पूरा ध्यान दुल्हन पर होता है, अगर ऐसे में लहंगा दुल्हन पर पूरा सूट कर रहा है तो उसकी सुन्दरता में चार चाँद लगा देता है | शादी के बाद जब आप अपने लहंगे में सुंदर से अपने फोटोज और विडियो देखते है तो आपको खास महसूस होता है |

जब लहंगा इतना ख़ास है तो उसे खरीदते समय हर किसी के मन में बहुत से प्रश्न आते होंगे | अगर आपको डिज़ाइनर लहंगा खरीदना है तो ओर भी ज्यादा कंफ्यूजन होता होगा | तो हम यहाँ इस टाइमलाइन में डिज़ाइनर लहंगा खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए शेयर कर रहे है-

# खरीदने से पहले थोड़ा रिसर्च करें

मार्केट जाकर डायरेक्ट ही लहंगा नहीं खरीदना चाहिए बल्क़ि उससे पहले आपको अपने फ्रेंड्स वगेरा से आईडिया ले लेना चाहिए | या लहंगे के बारे ने थोडा बहुत ऑनलाइन सर्च कर लेना चाहिए | इससे ज्यादा हो सके तो आप अपने लोकल मार्केट में भी लहंगे के बारे में जानकारी ले सकते है | आप कुछ कलर या डिजाईन ऑनलाइन इन्स्टाग्राम वगेरा पर देख सकते है |

# अपनी हाईट और बॉडी शेप के अनुसार चुने

लहंगा जब आप पहनोगे तो कैसा लगेगा फबेगा या नहीं, यह हाईट और बॉडी शेप पर भी डिपेंड करता है | तो यहाँ पर हम कुछ हाईट और बॉडी शेप से रिलेटेड टिप्स बता रहे है जो आपको लहंगा चुनने में मदद करेंगे-
– अगर आपका शरीर भारी है और कद अच्छा है तो आप फिटिंग वाला लहंगा पहन सकती है इससे आपका मोटापा कम दिखेगा और शरीर का लुक भी पतला नजर आयेगा।
– अगर आपका शरीर पतला और कद लंबा है तो आपको घेरे वाला लहंगा पहनना चाहिए | इससे आप ज्यादा लंबी नहीं लगेंगी, साथ ही इस लहंगे को पहनकर आप ज्यादा पतली भी नहीं लगेंगी |
– अगर आपकी हाइट कम है और शरीर भारी है तो आप घेरदार लहंगा न पहने, इससे आपकी हाइट ओर भी ज्यादा कम लगेगी।

# अपने कलर के अनुसार चुने

यह जरूरी नही जो लहंगा आपको पसंद है हो सकता है जब आप उसे पहने और वो आपके कलर पर सूट ना करे | आप पहले लहंगे को पहने ओर फिर देखे की वो आपके चेहरे की रंगत के अनुसार सही है या नही |
– अगर आपका रंग गेहुंआ है तो आप पर रूबी रेड, नेवी ब्लू, ऑरेंज रस्ट, गोल्डन, रॉयल ब्लू के साथ सिल्वर जैसे कलर के लहंगे अच्छे लगेगे |
– अगर आपका रंग सांवला है तो आप गोल्डन, नेवी ब्लू, रॉयल ब्लू के अलावा रूबी रेड, ऑरेंज रस्ट जैसे रंगों का चुनाव कर सकती हैं।
– यदि आपका रंग गोरा है तो इसमें आपको हरे रंग के लहंगे अच्छे लगेगें। लाइट सॉफ्ट ग्रीन या सॉफ्ट पेस्टल वाले रंगों में या फिर पिंक, पीच जैसे रंग आप पर बहुत अच्छे लगेंगे।
– अगर आपका कलर डस्की है तो ब्राइट कलर का लहंगा चुनें| मजेंटा, रेड और ब्लू जैसे रंग भी आप पर खूब अच्छे लगेंगे |

# लहंगे के फैब्रिक का भी ध्यान रखें

कई बार ये होता है कि डिजाईन के चक्कर में या जल्दबाजी में हम मटेरियल और फैब्रिक पर ध्यान नहीं देते जोकि बाद में हमारे लिए परेशानी बन जाता है | हमे ऐसे कपड़े का चुनाव करना चाहिए जिसे हम लम्बे समय तक पहन भी सके और वो अपना डिजाईन भी बरक़रार रखे|

# लेटेस्ट ट्रेंड और वर्क

इस बात का ख़ास ध्यान रखें जो आप लहंगा खरीदने जा रहे हो उसका डिजाईन लेटेस्ट होना चाहिए वो आप पर फबना भी चाहिए | लहंगे पर अच्छा खाशा वर्क भी किया होना चाहिए |

# अन्य बातें

यह कुछ ओर भी बातें है जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए जैसे – लहंगे का वेट ज्यादा नहीं होना चाहिए यानी ज्यादा भारी नहीं होना चाहिए, कीमत आपके बजट के अनुसार हो ऐसा ना हो कि वो आप पर बोझ बन जाए, ऐसे स्टोर से खरीदे जो ऑथेंटिक हो | तो ये कुछ टिप्स थे जो आपको डिज़ाइनर लहंगा खरीदते समय ध्यान में रखने चाहिए अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने फ्रेंड्स के साथ जरुर शेयर करें |

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर यहाँ फॉलो कर सकते है -> Instagram Facebook Pinterest Youtube Twitter Koo Sharechat Telegram