कुर्ती घर, पार्टी या ऑफिस सब जगह क्यों बेस्ट आउटफिट साबित होती है

जब बात करते है इंडियन ड्रेस की तो कुर्ती का फैशन कभी पुराना नहीं होता है | कुर्ती को आप जीन्स, शरारा, प्लाजो या फिर सलवार स्कर्ट के साथ भी पहन सकते है | मार्केट या किसी ऑनलाइन स्टोर पर आपको बहुत से डिजाइन में सस्ते से सस्ते प्राइस में अच्छी से अच्छी क्वालिटी में कुर्ती मिल जाएगी | घर पर सिंपल तो दोस्तों के साथ पार्टी में स्टाइलिश और ऑफिस में प्रोफेशनल सब टाइप का डिजाईन आपको मिल जायेगा| आप अपने मन पसंद की फिटिंग भी टेलर से आसानी से करवा सकते हो | 

जब कुर्ती इतने ही स्टाइल और काम की चीज है तो आइये जान लेते है कुछ बातें कि कुर्ती क्यों बेस्ट ऑउटफिट है –

# सभी टाइप के बॉडी शेप और हाईट के लिए परफेक्ट

चाहे आपकी हाईट शोर्ट हो या लोंग या फिर आपका शरीर पतला हो या भारी कुर्ती आपको आपकी हाईट और बॉडी के अनुसार मार्केट में मिल जायेगी | आप अपनी हाईट या बॉडी के अनुसार हाफ स्लीव या फुल स्लीव , वर्टिकल स्ट्रिप्स या हॉरिजॉन्टल स्ट्रिप्स या जैसी आपको पसंद हो वैसी नैक रख सकते हो |

# डिजाईन की भरमार

ओल्ड से लेकर न्यू ट्रेंड तक कुर्ती में आपको सब टाइप के डिजाईन मिल जायेंगे यानी यहाँ आपको चाहे लोकल मार्केट हो या ऑनलाइन स्टोर या कोई बड़ा मॉल सब जगह बहुत से डिजाईन मिल जायेंगे | हरेक सीजन, त्योहार और कल्चर के अनुसार आपको डिजाईन मिल जायेंगे जैसे – फ्रंट स्लिट, अनारकली, स्ट्रेट कुर्ती, हाई-लो, ऑल ओवर प्रिंट, लाइनिंक और प्रिंटेड पैटर्न ये सब यानी आपको इसमें दुनिया भर के डिजाईन मिल जायेंगे| ( JaipurKurti की स्टोरी भी पढ़ें)

# कहीं पर भी किसी के साथ पहनें

अगर आपको कही फंक्शन या पार्टी में जाना हो या घर पर रहना हो या ऑफिस में प्रोफेशनल लुक में जाना हो तो आपको उसके अनुसार कुर्ती मिल जाएगी | इसकी खासियत यह है कि ये शरारा, प्लाजो, जीन्स, सलवार, स्कर्ट, पैंट किसी के भी साथ मिक्स एंड मैच हो जाती हैं।

# प्राइस भी आपके बजट के अनुसार

आपको लोकल मार्केट में या ऑनलाइन मात्र 200 रुपये से लेकर 500 या 600 में अच्छी से अच्छी कुर्ती आपके मनपसंद डिजाइन और क्वालिटी मटेरियल के साथ मिल जाएगी | अगर कोई त्योंहार हो या कोई विशेष अवसर जैसे न्यू इयर तो सेल में एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल जायेगा|

# फेब्रिक और मटेरियल में भी कमी नहीं 

इसमें आपको रेयान, कॉटन, सिल्क, लीलन, ब्रोकेड और भी बहुत प्रकार का फैब्रिक आपकी जरूरत के अनुसार मिल जायेगा | आपके डिजाईन और बजट के अनुसार आपको मटेरियल की अच्छी क्वालिटी भी मिल जाएगी |

# पुरानी कुर्ती को फेंकने की बजाय दोबारा इस्तेमाल

नयी कुर्ती जब आप पहनते है तो आपको स्टाइलिश और खूबसूरत बनाती है ही जब वो पुरानी हो जाती है या जब उसे पहन पहन कर आपका मन भर जाता है तो डी.आई.वाई का उपयोग करके या घरेलु तरकीब अपना कर फेंकने की बजाय दोबारा इस्तेमाल कर सकते है जैसे – पोटली बैग, कुशन कवर्स, सॉफ्ट टॉयज, हेयर बैंड्स |

तो देखा फ्रेंड्स कुर्ती का फैशन कभी आउट डेटेड नहीं होता क्योंकि उसे हर सीजन हर फेस्टिवल हर जगह पहन सकते है | आपको ये पोस्ट कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर जरुर बताएं | अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो दोस्तों के साथ शेयर करें और विजिट करते रहे आपकी फवरेट साईट तीजो डॉट कॉम पर

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर यहाँ फॉलो कर सकते है -> Instagram Facebook Pinterest Youtube Twitter Koo Sharechat Telegram